AUS vs SA: डेवाल्ड ब्रेविस रुकने का नाम नहीं ले रहे, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को ठोके लगातार 4 छक्के, एक पहुंचा स्टेडियम पार

AUS vs SA: डेवाल्ड ब्रेविस रुकने का नाम नहीं ले रहे, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को ठोके लगातार 4 छक्के, एक पहुंचा स्टेडियम पार
मैच के दौरान शॉट खेलते डेवाल्ड ब्रेविस

Story Highlights:

डेवाल्ड ब्रेविस ने फिर फिफ्टी ठोक दी है

ब्रेविस ने 22 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है. ऐसे में अफ्रीकी टीम ने पहले बैटिंग की और 20 ओवरों में 7 विकेट गंवा सिर्फ 172 रन ही ठोके. लेकिन जिस एक बल्लेबाज ने फिर गर्दा उड़ाया वो डेवाल्ड ब्रेविस थे. ब्रेविस धांसू फॉर्म में चल रहे हैं और लगातार रन बना रहे हैं. पिछले मैच में उन्होंने शतक ठोका था और अब इस मैच में उन्होंने फिफ्टी ठोक दी है. ब्रेविस नंबर 4 पर बैटिंग के लिए आए और 22 गेंदों पर फिफ्टी ठोक दी.

दूसरे मैच में रचा था इतिहास

बता दें कि ब्रेविस ने दूसरे मैच में भी कमाल किया था. ब्रेविस ने साउथ अफ्रीका के लिए दूसरा सबसे तेज टी20 शतक ठोका था. उन्होंने 41 गेंदों पर ये शतक पूरा किया था. ब्रेविस ने 56 गेंदों पर नाबाद 125 रन की पारी खेली थी. इस बैटर ने 12 चौके और 8 छक्के ठोके थे. 

तीसरे टी20 में फिफ्टी ठोकने के बाद ब्रेविस ने टी20 में दूसरा 50 प्लस स्कोर बना दिया है. 10 टी20 में अब इस बैटर के 39.75 की औसत के साथ कुल 318 रन हो चुके हैं. उनकी स्ट्राइक रेट 191.57 की है.

'हम वो दोनों मैच जीते जिसमें बुमराह नहीं खेले', भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद संजय मांजरेकर ने जसप्रीत के 'वर्कलोड' को लेकर क्यों कहा ऐसा ?