नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जबसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है तबसे वह अक्सर कुछ न कुछ चौकाने वाले काम करते रहते हैं. क्रिकेट के अलावा धोनी को कार और बाइक्स में काफी दिलचस्पी है और यह बात भी जग जाहिर है कि धोनी को अपनी कार और बाइक्स से काफी लगाव भी है. सोशल मीडिया पर आए दिन धोनी की कार और बाइक्स से जुड़ी पोस्ट वायरल होती रहती है. इस कड़ी में धोनी ने एक बार फिर से सबको चौंकाया है. दरअसल, धोनी ने अपने गाड़ियों के शाही गैराज में एक और मेहमान को जगह दी है. धोनी ने नीलामी में एक 50 साल पुरानी विंटेज लैंड रोवर कार खरीदी है. जिसे फैंस सोशल मीडिया में काफी पसंद भी कर रहे हैं.
1971 का है मॉडल
गौरतलब है कि पिछले महीने बिग बॉय टॉयज द्वारा आयोजित एक नीलामी में भाग लेने के बाद धोनी ने इस कार को खरीदा है. लैंड रोवर कार की ऑनलाइन नीलामी 1 रुपये से शुरू हुई और 25 लाख रुपये तक चली. ऐसे में नीलामी में शामिल कैडिलैक, ब्यूक, शेवरले, ऑस्टिन, मर्सिडीज जैसी शानदार कारों के बीच धोनी ने लैंड रोवर 3 सीरीज पर अपना पैसा लगाया और उन्होंने इसे कितने रुपये में हासिल किया है. इसके बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. इस तरह पीले रंग की इस बिग बॉय टॉयज कंपनी का मॉडल सन् 1971 का बताया जा रहा है. धोनी को ये कार मंगलवार को सौंपी गई है जो यूनाइटेड किंगडम में लैंड रोवर द्वारा निर्मित की गई है. इस एसयूवी में 4X4 ट्रांसफर केस है और इसमें 2.3 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है, जो चार-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है.
धोनी के पास कारों का अद्भुत कलेक्शन
बता दें कि धोनी के पास लाजवाब कारों और बाइकों का शानदार कलेक्शन है. इसमें उनके गैराज में ऑडी क्यू7, मर्सिडीज-बेंज जीएलई और जीप ग्रैंड चेरोकी ट्रैकहॉक जैसी गाड़ियां हैं, यामाहा आरडी 350, कॉन्फेडरेट हेलकैट एक्स 32, बीएसए गोल्डस्टार, हार्ले-डेविडसन फैटबॉय, कावासाकी निंजा जैसी बाइक भी मौजूद है. इस कलेक्शन में धोनी ने एक और गाड़ी को जगह दी है.