ऋषभ पंत को ओवल टेस्‍ट में रिप्‍लेस करने वारले ध्रुव जरेल बने कप्‍तान, RCB को आईपीएल जिताने वाले पाटीदार को मिली उपकप्‍तानी, कुलदीप और दीपक चाहर की भी वापसी

ऋषभ पंत को ओवल टेस्‍ट में रिप्‍लेस करने वारले ध्रुव जरेल बने कप्‍तान, RCB को आईपीएल जिताने वाले पाटीदार को मिली उपकप्‍तानी, कुलदीप और दीपक चाहर की भी वापसी

Story Highlights:

दलीप ट्रॉफी के लिए सेंट्रल जोन स्‍क्‍वॉड का ऐलान.

ध्रुव जुरेल बने सेंट्रल जोन के कप्‍तान.

इंग्‍लैंड के खिलाफ ओवल टेस्‍ट में ऋषभ पंत को रिप्‍लेस करने वाले ध्रुव जुरेल दलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन की कप्‍तानी करते नजर आएंगे. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपनी कप्‍तानी में पहली बार आईपीएल जिताने वाले रजत पाटीदार को टीम की उपकप्‍तानी मिली है. हाल में इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बेंच पर बैठने के बाद कुलदीप यादव दलीप ट्रॉफी में वापसी करेंगे, जहां वह सेंट्रल जोन के स्पिन आक्रमण की अगुआई करेंगे. रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ने वाले विदर्भ के बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष दुबे कुलदीप और राजस्थान के मानव सुथार का साथ देंगे. उन्‍होंने 2024-25 में अपनी टीम को खिताब दिलाने के लिए 69 विकेट लिए थे.

इन्‍हें भी मिला मौका

पिछले रणजी सीजन में 18 पारियों में 50 से ज़्यादा की औसत से 960 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे यश राठौड़ और उनके विदर्भ टीम के साथी दानिश मालेवारको उनके शानदार फॉर्म का इनाम मिला है. उत्तर प्रदेश के कप्तान आर्यन जुयाल, मध्य प्रदेश के ऑफ स्पिनर सारांश जैन और छत्तीसगढ़ के बल्लेबाज संजीत देसाई को भी टीम में जगह मिली है. विदर्भ के रणजी ट्रॉफी विजेता कोच उस्मान गनी को टीम का मुख्य कोच बनाया गया है. भारत के लिए एकमात्र वनडे खेलने वाले तेज गेंदबाज कुलदीप सेन स्टैंड-बाय खिलाड़ियों में शामिल थे. सेंट्रल जोन दलीप ट्रॉफी में अपना अभियान 28 अगस्त को बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में नॉर्थ ईस्ट के खिलाफ शुरू करेगा.

सेंट्रल जोन स्‍क्‍वॉड-

ध्रुव जुरेल (कप्तान, विकेटकीपर), रजत पाटीदार, आर्यन जुयाल, दानिश मालेवार, संचित देसाई, कुलदीप यादव, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सारांश जैन, आयुष पांडे, शुभम शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मानव सुथार, खलील अहमद