क्या आर अश्विन ने हिमांशु सांगवान का नाम लेकर कोहली के फैंस पर साधा निशाना? बोले- विराट जब रणजी में...

क्या आर अश्विन ने हिमांशु सांगवान का नाम लेकर कोहली के फैंस पर साधा निशाना? बोले- विराट जब रणजी में...
विराट कोहली के साथ हिमांशु सांगवान, आर अश्विन

Highlights:

आर अश्विन ने हिमांशु सांगवान की तारीफ की है

अश्विन ने कहा कि सांगवान कोई आम गेंदबाज नहीं है

अश्विन ने कोहली को लेकर कहा कि विराट जैसा कोई नहीं है

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आर अश्विन ने हिमांशु सांगवान की जमकर तारीफ की है. ये वही गेंदबाज हैं जिन्होंने रणजी में दिल्ली के खिलाफ रेलवे के लिए खेलते हुए विराट कोहली को क्लीन बोल्ड किया था. दोनों टीमों के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में ये मुकाबला खेला गया था जिसमें अंत में दिल्ली ने जीत हासिल कर ली. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल ऐश की बात पर कहा कि, हिमांशु ने धांसू गेंदबाजी की. वो रणजी के कोई आम गेंदबाज नहीं हैं. वो पहले भी ऐसा कर चुके हैं. 

सांगवान कोई आम गेंदबाज नहीं

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर आगे कहा कि, उन्होंने सभी को उस वक्त चौंका दिया जब उन्होंने अपनी गेंद से विराट कोहली को क्लीन बोल्ड किया. वो कमाल की गेंद थी. विराट कोहली के पैड और बैट के बीच गैप था. ऐसे में गेंद इतनी अच्छी थी कि उन्हें विकेट मिला. बता दें कि विराट कोहली का विकेट मिलने के बाद कई फैंस ने सांगवान को गलत शब्द कहे थे. ऐसे में अब अश्विन की तारीफ के बाद फैंस को मिर्ची लग सकती है. 

सांगवान ने विराट के विकेट को बताया था सबसे बड़ा

बता दें कि सांगवान ने जैसे ही विराट कोहली का विकेट लिया था वो तुरंत सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे थे. 29 साल का खिलाड़ी नार्दर्न रेलवे में टिकट कलेक्टर है. ऐसे में उन्होंने मैच के बाद कहा कि विराट का विकेट लेने उनकी जिंदगी का सबसे अहम लम्हा है. लेकिन कोहली ने जो देश के लिए किया है वो अलग लेवल पर है. 

विराट की बैटिंग पर क्या बोले अश्विन

अश्विन ने विराट की बैटिंग को लेकर कहा कि, मैंने विराट कोहली की बैटिंग देखी. उनका बल्ला नीचे काफी तेजी से आ रहा था. आपको कई बार स्पीड को एडजस्ट करना पड़ता है. जब आप 140-145 की रफ्तार से गेंद खेलते हैं तो आपको स्पीड एडजस्ट करनी होती है. मिडिल में अगर आप टाइम करेंगे तो आपको कोई मात नहीं दे सकता. अश्विन ने आगे कहा कि विराट कोहली जैसा कोई नहीं. और मैं विराट से खुश हूं. 

ये भी पढ़ें