Did you know: एक ओवर में 36 नहीं बल्कि 77 रन लुटाने का है वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

Did you know: एक ओवर में 36 नहीं बल्कि 77 रन लुटाने का है वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

क्या आप जानते हैं एक ओवर में सबसे ज्यादा कितने रन बने हैं? ज्यादातर लोगों का जवाब रहेगा कि 36 रन या अधिक से अधिक 40 रन. लेकिन यह आंकड़ा सही जवाब से काफी दूर होगा. साल 2018 में न्यूजीलैंड के घरेलू टूर्नामेंट में विलियम लुडिक नाम के एक गेंदबाज ने लिस्ट ए क्रिकेट में एक ओवर में 43 रन लुटा दिए थे. लेकिन फिर भी यह एक ओवर में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड नहीं है. सही जवाब है 77 रन. यह कमाल हुआ था साल 1990 में. जगह थी न्यूजीलैंड. जिसने बॉलर के ओवर में ऐसा हुआ उसका नाम है बर्ट वांस. उन्होंने न्यूजीलैंड की तरफ से चार टेस्ट मैच भी खेले थे.

बर्ट वांस ने शेल ट्रॉफी में वेलिंगटन की तरफ से खेलते हुए केंटरबरी के खिलाफ एक ओवर में 77 रन लुटाए थे. इस मुकाबले में वेलिंगटन को खिताब जीतने के लिए जीत की जरूरत थी. उन्होंने मैच के आखिरी दिन केंटरबरी के सामने 59 ओवर में जीत के लिए 291 रन का लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करते हुए केंटरबरी ने 108 रन पर आठ विकेट गंवा दिए. लेकिन विकेट कीपर बल्लेबाज ली जर्मन और 10वें नंबर के खिलाड़ी रोजर फॉर्ड ने अच्छी साझेदारी की और विकेटों की पतझड़ को रोका. 

विकेट का लालच प़ड़ा महंगा

जर्मन ने इसका पूरा फायदा लिया और बड़े शॉट्स लगाए. एक समय तो उन्होंने लगातार पांच छक्के जड़ दिए थे. उन्होंने ओवर की छठी गेंद पर अपना शतक पूरा कर लिया. जर्मन ने इस ओवर में आठ छक्के और पांच छक्के लगाए और अपने स्कोर में 70 रन जोड़े. वहीं फॉर्ड ने पांच रन लिए. 

 

मजेदार तरीके से मैच ड्रॉ

इस ओवर के चलते केंटरबरी की टीम जीत के करीब पहुंच गई. आखिरी ओवर में उसे 18 रन चाहिए थे. इसकी पहली पांच गेंद पर 17 रन बन गए थे लेकिन फॉर्ड को पता नहीं था कि आखिरी गेंद पर एक ही रन चाहिए था ऐसे में उन्होंने गेंद को ब्लॉक किया. इससे मैच ड्रॉ हो गया.