ZIM vs SL: 6 गेंद और 10 रन की लड़ाई में श्रीलंका ने मारी बाजी, मुंबई इंडियंस में रहे बॉलर ने आखिरी ओवर में हैट्रिक लेकर सिकंदर की मेहनत पर फेरा पानी

ZIM vs SL: 6 गेंद और 10 रन की लड़ाई में श्रीलंका ने मारी बाजी, मुंबई इंडियंस में रहे बॉलर ने आखिरी ओवर में हैट्रिक लेकर सिकंदर की मेहनत पर फेरा पानी
सिकंदर रजा की बैटिंग दिलशान मदुशंका के आगे फेल हो गई.

Story Highlights:

सिकंदर रजा और टॉनी मुनयोंगा की छठे विकेट की साझेदारी से जिम्बाब्वे जीत के करीब था.

सिकंदर रजा 92 रन की पारी खेलने के बाद आखिरी ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए.

दिलशान मदुशंका ने जिम्बाब्वे के चार बल्लेबाजों को आउट किया.

श्रीलंका ने दिलशान मदुशंका की आखिरी ओवर में हैट्रिक के दम पर जिम्बाब्वे को पहले वनडे मुकाबले में सात रन से हरा दिया. सिकंदर रजा (92) और टॉनी मुनयोंगा (43) के बीच छठे विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी के दम पर मेजबान टीम जीत के करीब पहुंच गई थी. उसे आखिरी ओवर में 10 रन चाहिए थे और पांच विकेट हाथ में लेकिन उसने लगातार तीन विकेट खो दिए और मैच हाथ से फिसल गया. श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 298 का स्कोर बनाया. उसकी तरफ से पाथुम निसंका (76), जनिथ लियानागे (70) और कामिंडु मेंडिस (57) ने अर्धशतक लगाए. इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम सिकंदर के अलावा बेन करन और कप्तान शॉन विलियम्स के अर्धशतक के बावजूद आठ विकेट पर 291 रन ही बना सकी. मदुशंका ने 64 रन देकर चार विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम का आगाज काफी खराब रहा. ब्रायन बेनेट पारी की पहली गेंद पर ही आउट हो गए. तीन गेंद बाद ब्रेंडन टेलर भी बिना खाता खोले लौट गए. ये दोनों विकेट जीरो पर गिरे और असिथा फर्नान्डो को यह कामयाबी मिली. लेकिन करन और विलियम्स ने 118 रन की साझेदारी करते हुए टीम को पटरी पर लाने का काम किया. सात चौकों व दो छक्कों से 57 रन बनाने के बाद विलियम्स को कामिंडु मेंडिस ने आउट किया. कुछ देर बाद करन भी आठ चौकों से सजी 70 रन की पारी खेलकर फर्नान्डो के तीसरे शिकार हो गए. वेस्ली मधेवेरे (8) को मदुशंका ने आउट किया.

सिकंदर-मुनयोंगा ने जगाई जिम्बाब्वे की जीत की उम्मीद

 

161 के स्कोर पर पांच विकेट गिरने के बाद जिम्बाब्वे मैच से बाहर लग रहा था. लेकिन सिकंदर रजा और मुनयोंगा अड़ गए. दोनों ने छठे विकेट के लिए तेजी से रन जोड़ते हुए टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया. आखिरी ओवर शुरू होने से पहले उसे 10 रन की दरकार थी. लेकिन 92 रन बनाने के बाद रजा 50वें ओवर की पहली गेंद पर ही बोल्ड हो गए. अगली गेंद पर मदुशंका ने ब्रेड इवांस को भी रवाना किया. रिचर्ड न्गारवा को बोल्ड कर उन्होंने हैट्रिक पूरी की. इसके बाद अगली तीन गेंद पर दो ही रन बने और जिम्बाब्वे हार गए. मदुशंका आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम के साथ रहे हैं लेकिन चोट की वजह से खेल नहीं सके.

श्रीलंका की बैटिंग में क्या हुआ

 

इससे पहले श्रीलंका ने निशान मदुश्का(0) को जल्द ही गंवा दिया. लेकिन निसंका और कुसल मेंडिस (38) ने मिलकर टीम को 100 के पार पहुंचा दिया. विलियम्स ने इस साझेदारी को तोड़ा. लेकिन जिम्बाब्वे की टीम जल्दी-जल्दी विकेट निकालने में नाकाम रही. सदीरा समरविक्रमा ने 35 रन बनाए और कप्तान चरिथ असलंका 6 ऱन बनाकर आउट हुए. पांच विकेट पर 161 के स्कोर से टीम को लियानागे और कामिंडु ने मिलकर 298 तक पहुंचा दिया. दोनों ने छठे विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की. लियानागे ने छह चौकों व तीन छक्कों से 70 रन की नाबाद पारी खेली. कामिंडु चार चौकों व दो छक्कों से 57 रन बनाने के बाद पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए.