दिनेश कार्तिक को इंग्लैंड की लीग हंड्रेड में लंदन स्पिरिट पुरुष टीम ने मेंटॉर और बैटिंग कोच बनाया है. वे 2026 के सीजन से इस फ्रेंचाइज के साथ काम करना शुरू करेंगे. दिनेश कार्तिक अभी आईपीएल फ्रेंचाइज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ भी इसी भूमिका में हैं. वे लंदन स्पिरिट में भी मो बोबात और एंडी फ्लॉवर के साथ काम करेंगे. ये दोनों भी इस टीम के साथ उसी भूमिका में रहेंगे जो वे आरसीबी के साथ निभा रहे हैं. बोबात आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं तो फ्लॉवर हेड कोच हैं. अब तीनों पर लंदन स्पिरिट को खिताब दिलाने की जिम्मेदारी रहेगी. यह हंड्रेड लीग के पांच सीजन में खिताब जीतना तो दूर फाइनल तक नहीं पहुंची है.
मो बोबात ने कार्तिक की नियुक्ति पर कहा, 'वह हमारे खेल में अच्छे से सोचने वाला और काफी अनुभवी शख्स है. उनके होने से हमें काफी मदद मिलेगी. उनके साथ काम करना मजेदार रहता है और वह जबरदस्त ऊर्जा और जोश रखते हैं.'
कार्तिक ने जून 2024 में खिलाड़ी के रूप में संन्यास का ऐलान कर दिया था. वह भारत के लिए 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के रूप में आखिरी बार खेले थे. आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए खेलने वाले उन्होंने रिटायरमेंट ली थी. हालांकि वह इसके बाद दूसरी टी20 लीग में खेले थे. वह बतौर कमेंटेटर भी काम करते हैं.
कार्तिक ने लंदन स्पिरिट से जुड़ने पर क्या कहा
कार्तिक ने लंदन स्पिरिट से जुड़ने के बारे में कहा, 'यह इस टीम से जुड़ने का बढ़िया समय है. जब मैंने मो, एमसीसी और टेक टाइटंस से उनकी योजनाओं और महत्वाकांक्षाओं के बारे में सुना तो मैं जुड़ने के लिए उत्साही था. लॉर्ड्स में काम करते हुए इंग्लिश गर्मियां बिताना एक सपना सच होने जैसा है. यह वही मैदान है जहां पर मैंने भारत के लिए डेब्यू किया था और आखिरी टेस्ट भी वहीं खेला. मैं अगले साल स्क्वॉड को बनते और जबरदस्त क्रिकेटर्स के साथ काम करने का इंतजार कर रहा हूं.'

