'IPL मत खेलो अगर तुम्हें वर्ल्ड कप जीतना है', रोहित को क्रिकेट सिखाने वाले दिग्गज का बड़ा बयान

'IPL मत खेलो अगर तुम्हें वर्ल्ड कप जीतना है', रोहित को क्रिकेट सिखाने वाले दिग्गज का बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट टीम कई सालों से आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा नहीं कर पाई है. कप्तान बदल गए लेकिन ट्रॉफी का सूखा खत्म नहीं हुआ. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी को हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में हार मिली थी. आखिरी बार 9 साल पहले टीम इंडिया ने कोई बड़ी आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. वहीं साल 2017 में टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया था. ऐसे में सवाल ये है कि क्या टीम इंडिया साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप जीत पाएगी. इसी सवाल पर रोहित शर्मा के बचपन के कोच ने बड़ा बयान दे दिया है.

छोड़ना होगा आईपीएल

रोहित के बचपन के कोच दिनेश लाड ने कहा कि, टीम इंडिया को इंटरनेशनल मैच नहीं मिस करने चाहिए और वर्कलोड को मैनेज करना चाहिए. वर्कलोड आईपीएल मैचों के चलते होता है. स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए गए इंटरव्यू में कोच ने कहा कि, भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं और कई अहम मौके पर आराम ले रहे हैं. पिछले 7-8 महीनों में हम एक अच्छी टीम तैयार नहीं कर पाए हैं. अगर हम वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहे हैं तो हमारे पास एक अच्छी टीम होनी चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि, मुझे नहीं लगता कि हर कोई दुनिया में इसलिए खेल रहा है क्योंकि वो प्रोफेसनल है. ये लोग आईपीएल में क्यों खेल रहे हैं? अगर आपको वर्ल्ड कप जीतना है तो आपको आईपीएल खेलना बंद करना होगा. यहां खिलाड़ियों को हर इंटरनेशनल मैच खेलना होगा.

दिनेश लाड ने आगे कहा कि, सबकुछ खिलाड़ियों पर ही निर्भर करता है.  उन्हें ये फैसला लेना होगा. क्योंकि आप इंटरनेशनल और अपने राज्य के लिए खेल रहे हैं इसलिए आपको आईपीएल खेलने को मिल रहा है. आपका इंटरनेशनल प्रदर्शन आईपीएल में आपकी सैलरी तय करता है. बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को न्यूजीलैंड दौरे से आराम दिया गया है. ऐसे में दोनों की वापसी अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में होगी.