Duleep Trophy 2025 : दलीप ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले से पहले सेंट्रल जोन की स्क्वॉड में चार बदलाव हुए. 11 सितंबर से साउथ जोन के खिलाफ मैच से यश ठाकुर, हर्ष दुबे, खलील अहमद और मानव सुथार बाहर हो गए. इन चारों को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो अनाधिकारिक टेस्ट के लिए इंडिया ए स्क्वॉड में चुना गया है. यह सीरीज 16 सितंबर से लखनऊ में खेली जानी है. ठाकुर, दुबे, खलील और सुथार की जगह सेंट्रल स्क्वॉड में विदर्भ के नचिकेत भुटे, मध्य प्रदेश के कुमार कार्तिकेय सिंह, कुलदीप सेन और राजस्थान के अजय सिंह कूकना को शामिल किया गया है.
सेंट्रल जोन ने क्वार्टर फाइनल में नॉर्थ ईस्ट जोन को पहली पारी के आधार पर पछाड़ते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. अंतिम-4 के मैच में पाटीदार की टीम वेस्ट जोन के सामने पहली पारी के आधार पर आगे रही और उसने खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया. जो चार खिलाड़ी सेंट्रल जोन स्क्वॉड में से बाहर हुए हैं उनमें से ठाकुर, दुबे और खलील प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. ऐसे में फाइनल के लिए प्लेइंग इलेवन में कम से कम तीन बदलाव तो तय हैं.
हर्ष दुबे के जाने से सेंट्रल जोन को होगा नुकसान
यश ठाकुर व हर्ष दुबे दोनों घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए खेलते हैं. इन दोनों ने पिछले रणजी सीजन में टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. दुबे ने दलीप ट्रॉफी 2025 में दो मैचों में सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए. उनके नहीं रहने से सेंट्रल जोन की बॉलिंग पर विपरीत असर पड़ सकता है. वहीं खलील और सुथार दोनों राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हैं. सुथार को अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला. खलील दोनों मैच खेले थे और उन्हें चार विकेट मिले थे.
सेंट्रल जोन और साउथ जोन के बीच बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फाइनल होना है. यह मैच 11 से 15 सितंबर तक होना है.