विदर्भ के रणजी हीरो दानिश मालेवार और अनुभवी रजत पाटीदार ने नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ दलीप ट्रॉफी के पहले क्वार्टरफाइनल के पहले दिन कमाल दिखा दिया. दोनों ही बैटर्स ने शतक ठोका. इसका नतीजा ये रहा कि सेंट्रल जोन की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट गंवा कुल 432 रन बना लिए हैं. हालांकि अंत में मैच में बारिश आ गई जिसके चलते खेल को रोक दिया गया.
छा गए मालेवार और पाटीदार
दोनों की साझेदारी उस वक्त शुरू हुई जब आर्यन जुयाल 60 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए. उनकी पसली में चोट लगी जिसके चलते उन्हें वापस मैदान से बाहर जाना पड़ा. मालेवार और पाटीदार के बीच इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 199 रन की साझेदारी हुई और ये साझेदारी 28 ओवरों में हुई. बता दें कि मालेवार शानदार खिलाड़ी हैं और वो 10वें फर्स्ट क्लास मैच में ही 1000 रन के करीब पहुंच रहे हैं.
बता दें कि पाटीदार को फ़ेरोइजाम जोतिन ने आउट किया. पाटीदार ने 96 गेंदों पर 125 रन ठोके. पाटीदार के आउट होने के बाद मालेवार का साथ देने यश राठौड़ आए और दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की. राठौड़ फिलहाल 32 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.
स्कोरकार्ड- सेंट्रल जोन- 77 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 432 रन (दानिश मालेवार 198 बैटिंग, रजत पाटीदार -125)