पंजाब किंग्‍स का स्‍टार खिलाड़ी Duleep Trophy 2025 से बाहर, 32 साल के गेंदबाज ने किया रिप्‍लेस

पंजाब किंग्‍स का स्‍टार खिलाड़ी Duleep Trophy 2025 से बाहर, 32 साल के गेंदबाज ने किया रिप्‍लेस
विजयकुमार वैशाक (दाएं से दूसरे)

Story Highlights:

विजयकुमार वैशाक दलीप ट्रॉफी से बाहर.

चोटिल हैं विजयकुमार वैशाक.

साउथ जोन को दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाक चोट के चलते दलीप ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए है और अब घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे. उनकी जगह टीम ने वैशाक के साथी कर्नाटक के 32 साल के तेज गेंदबाज वासुकी कौशिक को टीम में शामिल किया है. वैशाक मूल टीम का हिस्सा थे, लेकिन साउथ जोन के सीजन का पहला मैच खेलने से पहले ही उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा.

23 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों का अनुभव

वासुकी कौशिक की बात करें तो उनके पास 23 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों का अनुभव है, जिसमें 93 विकेट है. उन्‍होंने अपना पिछला फस्‍र्ट क्‍लास मैच इसी साल फरवरी में कर्नाटक के लिए खेला था.

सेमीफाइनल से पहले साउथ जोन के स्‍क्‍वॉड में काफी बदलाव हुए हैं. यहां तक कि कप्‍तानी में भी बदलाव हुआ. पहले हैदराबाद के तिलक वर्मा साउथ जोन के कप्‍तान थे, मगर जिस दिन साउथ जोन अपना सेमीफाइनल खेलेगी, उसी दिन एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम को दुबई रवाना है और तिलक एशिया कप टीम का हिस्‍सा हैं. ऐसे में उनकी जगह मोहम्मद अजहरुद्दीन को टीम की कमान सौपी गई. पहले सेमीफाइनल की बात करें तो साउथ जोन का सामना नॉर्थ जोन से होगा, जो 4 सितंबर से बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर होगा.

साउथ जोन टीम: