Duleep Trophy: यश धुल और कप्तान अंकित कुमार के शतकीय पारी की बदौलत नॉर्थ जोन ने ली 563 रनों की विशाल लीड, सेमीफाइनल के करीब पहुंची टीम

Duleep Trophy: यश धुल और कप्तान अंकित कुमार के शतकीय पारी की बदौलत नॉर्थ जोन ने ली 563 रनों की विशाल लीड, सेमीफाइनल के करीब पहुंची टीम
यश धुल

Story Highlights:

धुल और अंकित कुमार ने शतक ठोक दिया

दोनों के शतकों की बदौलत नॉर्थ जोन ने 563 रन की लीड हासिल कर ली है

नॉर्थ जोन के कप्तान अंकित कुमार और उन्हीं की टीम के साथी यश धुल ने दलीप ट्रॉफी में शतक जमा दिया है. दोनों के शतकों की बदौलत टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना तय माना जा रहा है. 183 रन की लीड लेने के बावजूद भी नॉर्थ जोन ने फिर से बैटिंग करने का फैसला किया. ऐसे में दिन खत्म होने तक अंकित कुमार 168 रन पर नाबाद हैं. जबकि धुल 133 रन बना पवेलियन लौट चुके हैं. दोनों ने टीम की स्थिती को काफी मजबूत कर दिया है. नॉर्थ जोन ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 388 रन बना लिए हैं. इससे टीम की लीड 563 रन तक पहुंच गई है.

22 साल के खिलाड़ी को यहां जीवनदान भी मिला जब शरनदीप सिंह ने उन्हें 48 रन पर कवर्स पर ड्रॉप कर दिया. वहीं अंकित ने 74 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. धुल ने 112 गेंदों पर फर्स्ट क्लास का 8वां शतक ठोका. धुल जब 90 से 100 के बीच में थे तब वो असहज लगे क्योंकि इस दौरान मोहम्मद शमी उन्हें गेंदबाजी करा रहे थे. शमी ने पूरे दिन सिर्फ 11 ओवर फेंके.

बडोनी की भी फिफ्टी पूरी

बता दें कि धुल की पिछले साल हार्ट की सर्जरी हुई थी. ऐसे में उन्होंने किसी भी गेंदबाज को अपने पर हावी नहीं होने दिया और क्रीज से बाहर निकलकर मारा. धुल ने मिड ऑफ पर सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया. वहीं अंकित ने मनीषी की गेंद पर छक्का ठोक शतक पूरा किया. नॉर्थ ने चायकाल तक 64 ओवरों में 290 रन बना लिए थे. इसके बाद उन्होंने अगले सेशन में बिना विकेट गंवाए 125 रन जोड़े. अंकित ने 155 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. हालांकि मनीषी की गेंद पर अंकित को भी जीवनदान मिला जब 112 रन पर उत्कर्ष सिंह ने उन्हें ड्रॉप कर दिया. ईस्ट के लिए इससे भी बुरा तब हुआ जब शमी ने फाइनल सेशन में गेंदबाजी नहीं की और पेसर मुकेश कुमार की इंजरी ने पूरे प्लान पर पानी फेर दिया. हालांकि अंत में धुल रियान पराग की गेंद पर LBW हो गए. उन्होंने 157 गेंदों पर 14 चौके और 3 छक्के की मदद से कुल 133 रन बनाए. फिलहाल क्रीज पर 56 रन की ठोक आयुष बडोनी अंकित कुमार का साथ निभा रहे हैं.

राहुल द्रविड़, चंद्रकांत पंडित और कौन कौन? आईपीएल 2025 के बाद किस टीम के कोच और खिलाड़ी बदले, यहां जानें पूरी लिस्ट