विश्व कप के दौरान कोहली को सता रही थी इस खिलाड़ी की कमी, अब सामने आई सच्चाई

विश्व कप के दौरान कोहली को सता रही थी इस खिलाड़ी की कमी, अब सामने आई सच्चाई

नई दिल्ली। भारतीय टीम में युवराज सिंह का योगदान इतना ज्यादा है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 6 छक्कों की बदौलत टीम इंडिया अंत में साल 2007 वर्ल्ड कप का टाइटल जीतने में कामयाब रही थी तो वहीं साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी ने हर मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था जहां इन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड दिया गया था. ऐसे में आज भी टीम इंडिया के इस सितारे को फैंस मिस करते हैं. साल 2011 वर्ल्ड कप के दौरान ही इस खिलाड़ी ने कैंसर से जंग लड़ी और फिर बाद में जीता भी. इस दौरान युवराज की वापसी कोई नहीं भुल सकता. लेकिन इसके बाद युवराज को वेस्टइंडीज दौरे से बाहर कर दिया गया जिसके बाद वो कभी वापसी नहीं कर पाए.


मीम में हुआ खुलासा
युवराज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में इस मीम को शेयर किया जिसमें दिखाया गया है कि, अनुष्का शर्मा विराट कोहली की तरफ देख रही हैं और अपने मन में सोच रही हैं कि, विराट जरूर किसी और लड़की के बारे में सोच रहा होगा. लेकिन दूसरी तरफ विराट कोहली को लेकर लिखा गया है कि, युवराज अगर आज होता तो हमारा मिडल ऑर्डर मजबूत होता. बता दें कि इस मीम को अब कई फैंस शेयर कर रहे हैं.


17 साल तक टीम के साथ खेलने के बाद युवराज ने साल 2019 में रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. उन्होंने 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके करियर में कुल 12000 रन हैं. उन्हें सिक्सर किंग के नाम से जाना जाता है. ऐसे में इसमें कोई दो राय नहीं कि युवराज को फैंस एक बार फिर मैदान पर देखना चाहते हैं. हाल ही में युवराज ने भी ऐलान कर दिया था कि वो अगले साल फरवरी में रिटायरमेंट से वापसी करने के लिए तैयार हैं.