इंडिया ए और अफगानिस्तान ए टीमों के बीच इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 के बीच सेमीफाइनल में विवाद हो गया. अफगान बल्लेबाज जुबैद अकबरी को विकेट के पीछे कैच आउट देने पर हंगामा हुआ और कुछ मिनटों के लिए मैच को रोकना पड़ा. यह घटना अफगानिस्तान की पारी के 15वें ओवर में हुई. अकबरी को आकिब खान की गेंद पर विकेट के पीछे आउट दिया गया. थर्ड अंपायर ने यह फैसला दिया. लेकिन अफगान बल्लेबाज और टीम का मानना था कि गेंद बल्ले से नहीं लगी नहीं थी. इस टूर्नामेंट में थर्ड अंपायर के पास अल्ट्रा एज की सुविधा नहीं है.
अंपायर के आउट देने पर हुआ पंगा
अफगान बल्लेबाज इस फैसले से सहमत नहीं था. उसने अंपायर से बात की और बताया कि बल्ला दूर था और वह जमीन को लगा था. लेकिन मैदानी अंपायर्स ने टीवी अंपायर के फैसले का हवाला देते हुए उनसे जाने को कहा. लेकिन अफगान बल्लेबाज ने ऐसा नहीं किया. दूसरी तरफ, मैदान से बाहर अफगान टीम के हेड कोच ने भी अकबरी से डटे रहने को कहा. उन्होंने चौथे अंपायर से जाकर बात की और इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की. काफी देर बातचीत के बाद आखिर में अकबरी को मैदान छोड़ना पड़ा. लेकिन बाहर जाने के बाद भी उन्होंने निराशा जाहिर की और कोच को बताया कि गेंद बल्ले को नहीं लगा थी.
अकबरी ने 41 गेंद में पांच चौकों व चार छक्कों की मदद से 64 रन की पारी खेली. उन्होंने सदीकुल्लाह अटल के साथ पहले विकेट के लिए 14 ओवर में 137 रन की साझेदारी की और टीम को मजबूत स्कोर की तरफ बढ़ा दिया.
- IND vs NZ: टीम इंडिया के बॉलिंग कोच ने माना अब न्यूजीलैंड से जीतना मुश्किल, बोले- ईमानदारी से कहूं तो...
- आर अश्विन के आगे ऑस्ट्रेलियाई सुपरस्टार का घमंड चकनाचूर, एक झटके में तोड़ दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इतिहास में हुआ दर्ज भारतीय गेंदबाज का नाम