इंग्लैंड ने हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस में भारत को 15 रन से हरा दिया. भारत की ये लगातार तीसरी हार है. इंग्लैंड की जीत के असली हीरो रवि बोपारा रहे, जिन्होंने 14 गेंदों पर 53 रन की नॉटआउट पारी खेली. बोपारा ने अपनी तूफानी पारी में भारतीय स्टार को कूट दिया. उन्होंने कप्तान रॉबिन उथप्पा के एक ओवर में छह छक्के जड़कर हाहाकार मचा दिया. इंग्लिश ऑलराउंडर बोपारा ने उथप्पा के ओवर में कुल 37 रन जोड़े.
छह-छह ओवर के मुकाबले में उथप्पा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. बोपारा ऑलराउंडर समित पटेल के साथ इंग्लैंड की पारी की शुरुआत करने आए. इस जोड़ी को शुरुआत में संघर्ष करना पड़ा और शुरुआती तीन ओवर्स में वो सिर्फ 36 रन ही बना पाए. चौथे ओवर में बोपारा ने मैच का रुख ही पलट दिया. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को कूटा. इस ओवर में उन्होंने उथप्पा की धज्जियां उड़ा दी.
14 गेंदों में बोपारा ने लगाई फिफ्टी
बोपारा ने उथप्पा के ओवर में पहले लगातार पांच छक्के लगाए. इसके बाद उथप्पा इस ओवर की आखिरी गेंद पर अपनी लाइन में चूक गए और आखिरी गेंद वाइड फेंक दी और फिर अतिरिक्त गेंद पर एक और छक्का जड़ दिया, जिससे एक ओवर में छह बाउंड्री हो गईं. इस धमाकेदार पारी ने इंग्लैंड को चार ओवर के बाद 73-0 पर पहुंचा दिया. अगले ओवर में शाहबाज नदीम की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर बोपारा ने 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद वे 53 रन रिटायर्ड हर्ट हो गए. अपनी पारी में बोपारा ने आठ छक्के लगाए.
इस मुकाबले में समित ने भी 18 गेंदों पर 51 रन बनाए. उन्होंने चार चौके और 5 छक्के लगाए. बोपारा और समित की तूफानी फिफ्टी के दम पर इंग्लैंड ने एक विकेट पर 120 रन बनाए. 121 रन के जवाब में उतरी भारतीय टीम छह ओवर में तीन विकेट पर 105 रन ही बना पाई. भारत के लिए सबसे ज्यादा 48 रन केदार जाधव ने बनाए. उन्होंने 15 गेंदों पर कोहराम मचाया. इस दौरान उन्होंने चार चौके और 5 छक्के लगाए. उथप्पा इस मुकाबले में गोल्डन डक हो गए.
ये भी पढ़ें :-
IND vs NZ : 36 गेंद में 146 रन उड़ाकर न्यूजीलैंड ने भारत को रौंदा, 44 रन से जीता रोमांचक मुकाबला