बड़ी खबर: इंग्लैंड क्रिकेट में खलबली, कोच के इस्तीफे के 24 घंटे बाद कप्तान ने भी छोड़ा पद, भारत में वर्ल्ड कप से पहले उठाया कदम

बड़ी खबर: इंग्लैंड क्रिकेट में खलबली, कोच के इस्तीफे के 24 घंटे बाद कप्तान ने भी छोड़ा पद, भारत में वर्ल्ड कप से पहले उठाया कदम
हेदर नाइट (दाएं)

Story Highlights:

इंग्लैंड का प्रदर्शन पिछले छह महीनों में काफी खराब रहा है.

हेदर नाइट को जून 2016 में शार्लोट एडवर्ड्स को हटाए जाने के बाद इंग्लैंड की कप्तानी दी गई थी.

हेदर नाइट ने 2010 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था.

भारत में होने वाले 2025 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड क्रिकेट में खलबली है. पिछले छह महीनों में खराब प्रदर्शन के बाद टीम की कप्तान और कोच दोनों ने 24 घंटे के अंदर इस्तीफा दे दिया. 21 मार्च को मुख्य कोच जॉन लुईस ने पद छोड़ा तो 22 मार्च को कप्तान हेदर नाइट भी हट गई. वह नौ साल से टीम की कमान संभाले हुए थी और 199 मुकाबलों में उन्होंने इंग्लैंड का नेतृत्व किया. ऑस्ट्रेलिया दौरे से साल की शुरुआत में 16-0 से मिली हार के चलते दोनों पर दबाव था. इससे पहले अक्टूबर 2024 में टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही राउंड से इंग्लैंड बाहर हो गया था. लेकिन लुईस और ग्राहम ने आगे भी कमान संभाले रखने की बात कही थी.

ईसीबी ने नाइट के इस्तीफे पर क्या बताया

 

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर क्लेयर कॉनोर ने कहा, 'हेदर ने इंग्लैंड टीम की कप्तान के रूप में कमाल का काम किया. उन्होंने अपने खेल के जरिए मिसाल पेश की है. हेदर ने इंग्लैंड कप्तान के रूप में कई हाईलाइट्स बनाई हैं. इसमें 2022 में कैनबरा में एशेज टेस्ट में लगाया शतक शामिल है जहां इंग्लैंड को यादगार जीत मिली थी. फिर घरेलू जमीन पर वर्ल्ड कप में जीत दिलाई.' 

हेदर नाइट ने पद छोड़ने पर क्या कहा

 

वहीं हेदर नाइट ने पद छोड़ने के बारे में कहा, 'मेरे देश की नौ साल तक कप्तानी करना जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और मैं अपने कार्यकाल को बहुत गर्व से देखूंगी. मैंने टीम की कमान संभालने की चुनौती को पसंद किया लेकिन सभी अच्छी चीजों का अंत होता है और अब समय है कि मैं एक खिलाड़ी के रूप में टीम के लिए काम करूं.'

हेदर नाइट ने 2010 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था. 10 साल बाद वह इंग्लैंड की तरफ महिला व पुरुष दोनों कैटेगरी में तीनों फॉर्मेट में इंटरनेशनल शतक लगाने वाली पहली क्रिकेटर बन गई थी.