इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे में 342 रन से हरा दिया है. पहले दो मैचों में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन फाइनल वनडे में इंग्लैंड ने अफ्रीकी टीम को शर्मनाक हार दी. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग की और 50 ओवरों में 5 विकेट गंवा 414 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए जैकब बेथेल ने 110 रन और जो रूट ने शतकीय पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान उम्मीद की जा रही थी की अफ्रीकी टीम बैटिंग में भी कमाल करेगी लेकिन जोफ्रा आर्चर के आगे बैटर्स पूरी तरह पस्त दिखे और अंत में टीम को 342 रन से हार का सामना करना पड़ा.
इंग्लैंड ने रचा इतिहास
इस जीत के साथ इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट में बड़ा कारनामा कर दिया है. साउथ अफ्रीका पर 342 रन की जीत अब तक वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के खिलाफ था. साल 2023 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 317 रन से हराया था. वहीं 5 जनवरी 1971 को पहला वनडे मैच खेला था.यानी की 19,969 दिन बाद अब तक किसी टीम के लिए जरिए वनडे की 340 से ज्यादा की जीत सबसे बड़ी जीत है.
पिछले दो सालों में वनडे क्रिकेट की टॉप 5 जीत
इंग्लैंड ने 2025 में साउथ अफ्रीका को 342 रन से हराया
भारत ने 2023 में श्रीलंका को 317 रन से हराया
ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 2023 में 309 रन से हराया
जिम्बाब्वे ने अमेरिका को साल 2023 में 304 रन से हराया
भारत ने श्रीलंका को साल 2023 में 302 रन से हराया
वहीं साउथ अफ्रीका के लिए ये उनकी वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी हार है. इससे पहले टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 276 रन से हराया था जो सबसे बड़ी हार थी.