इंग्लैंड बोर्ड ने वेस्ट इंडीज के साथ वनडे और टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. हैरी ब्रूक की कप्तानी में टीम चुनी गई है. 29 मई से इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज सीरीज का आगाज होगा. अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर को वनडे और टी20 दोनों टीम में रखा गया है. इसका मतलब है कि वे आईपीएल के प्लेऑफ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. उनके अलावा लियम लिविंगस्टन और फिल सॉल्ट वनडे टीम में नहीं है. लिविंगस्टन और सॉल्ट आरसीबी का हिस्सा है. माना जा रहा है कि शायद इन्हें आईपीएल के चलते वनडे टीम से बाहर रखा गया है. लेग स्पिनर रेहान अहमद भी वनडे टीम से बाहर कर दिए गए.
लियम डॉसन को टी20 स्क्वॉड में जगह मिली है और सितंबर 2022 के बाद उनकी वापसी हुई है. बाएं हाथ के सीमर ल्यूक वुड सितंबर 2023 के बाद फिर से इंग्लैंड टी20 में शामिल हुए. बाएं हाथ के फिरकी बॉलर टॉम हार्टली को वनडे स्क्वॉड में रखा गया है. वे सितंबर 2023 के बाद इस फॉर्मेट की इंग्लिश टीम में आए हैं. ऑलराउंडर विल जैक्स दोनों फॉर्मेट की टीम में है और उनकी भी वापसी हुई है.
बटलर, जैकब बैथेल और विल जैक्स को अब इंग्लैंड सीरीज और आईपीएल में खेलने को लेकर फैसला करना होगा. इन तीनों की टीमें आईपीएल प्लेऑफ में जाने के करीब है और उसी समय पर सीरीज है.
इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच वनडे सीरीज 29 मई से 3 जून तक खेली जाएगी. वहीं टी20 सीरीज 6 जून से शुरू होगी और आखिरी मुकाबला 10 जून को रहेगा.