बड़ी खबर: क्रिस वोक्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से किया रिटायरमेंट का ऐलान, भारत के खिलाफ टूटे कंधे के साथ की थी बैटिंग

बड़ी खबर: क्रिस वोक्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से किया रिटायरमेंट का ऐलान, भारत के खिलाफ टूटे कंधे के साथ की थी बैटिंग
मैच के दौरान रन लेते क्रिस वोक्स

Story Highlights:

क्रिस वोक्स इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं

क्रिस वोक्स मैदान पर अपने जज्बे के लिए जाने जाते हैं

इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 36 साल के वोक्स ने 2013 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने के बाद 217 मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया. क्रिस वोक्स ने 15 साल तक इंग्लैंड के लिए खेला. वोक्स ने साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था.

टेस्ट और वनडे में उपलब्धियां

वोक्स ने 62 टेस्ट मैचों में 192 विकेट लिए और पांच बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया. 2018 में लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ उन्होंने टेस्ट शतक भी बनाया था. 122 वनडे मैचों में उन्होंने 173 विकेट और 33 टी20 मैचों में 31 विकेट हासिल किए.

क्रिस वोक्स ने क्यों ली रिटायरमेंट?

क्रिस वोक्स ने इसलिए रिटायरमेंट ली क्योंकि वो चोटिल थे और उन्हें रिकवरी में काफी मुश्किलें आ रहीं थी. इसके अलावा उन्हें एशेज सीरीज में भी नहीं चुना गया था. वहीं टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने साफ कह दिया था कि वो वोक्स को भविष्य की प्लानिंग का हिस्सा नहीं मानते हैं.

वोक्स का भावुक बयान

संन्यास की घोषणा करते हुए वोक्स ने कहा, "समय आ गया है, और मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. बचपन में मैं बगीचे में खेलते हुए इंग्लैंड के लिए खेलने का सपना देखता था. मुझे खुशी है कि मैंने अपने सपनों को जीया. इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करना, थ्री लायंस पहनना और पिछले 15 सालों में साथियों के साथ मैदान शेयर करना मेरे लिए गर्व की बात है."