IND vs ENG: इंग्लिश बॉलर ने भारत के खिलाफ रफ्तार से मचाई सनसनी, फेंका इतिहास का सबसे तेज ओवर और पलट दिया पासा

IND vs ENG: इंग्लिश बॉलर ने भारत के खिलाफ रफ्तार से मचाई सनसनी, फेंका इतिहास का सबसे तेज ओवर और पलट दिया पासा
lauren filer

Story Highlights:

इंग्लैंड ने भारत को तीसरे टी20 मुकाबले में 5 रन से हराया.

लॉरेन फिलर जब अपना आखिरी ओवर लेकर आई तब भारत जीत की तरफ जा रहा था.

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में पेस बॉलिंग का एक जबरदस्त ओवर देखने को मिला. इंग्लिश गेंदबाज लॉरेन फिलर ने दी ओवल में खेले गए मुकाबले में अपना जो चौथा ओवर फेंका वह महिला क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज ओवर रहा. इसमें उनकी सभी छह गेंदों की औसत रफ्तार 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रही. सबसे तेज गेंद 127 किलोमीटर प्रतिघंटे की फेंकी गई. इस ओवर ने भारत को लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत से दूर कर दिया. आखिर में इंग्लैंड पांच रन से हार गया. फिलर के ओवर से केवल छह रन गए और एक विकेट मिला. इंग्लिश गेंदबाज ने अपने चार ओवर में 30 रन दिए और दो शिकार किए.

भारतीय पारी का 16वां ओवर फेंकने के लिए इंग्लैंड ने फिलर को बुलाया. तब हरमनप्रीत कौर और स्मृति मांधना क्रीज पर थी. तब टीम इंडिया को जीत के लिए 30 गेंद में 42 रन चाहिए थे. फिलर ने ओवर का आगाज डॉट बॉल के साथ किया. उन्होंने 127 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से गेंद फेंकी जिस पर हरमनप्रीत कोई रन नहीं बना सकी. अगली गेंद 122 के आसपास की रफ्तार से रही और इस पर इंग्लैंड के पास विकेट लेने का मौका था. लेकिन एलिस कैप्सी ने कैच टपका दिया. भारत ने एक रन लिया. ओवर की तीसरी गेंद की रफ्तार 126 किलोमीटर प्रति घंटे की थी और इस पर मांधना आउट हो गई. उन्होंने हवाई शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद किनारा लेकर मिड ऑन पर खड़ी सॉफी एकलेस्टन के पास गई जिन्होंने कैच लपक लिया. मांधना ने 49 गेंद में 10 चौकों से 56 रन की पारी खेली.

ऋचा घोष के हेलमेट पर लगी गेंद

 

अब ऋचा घोष स्ट्राइक पर थी. फिलर ने उनका स्वागत 120 की रफ्तार वाली शॉर्ट गेंद से किया. इस पर भारतीय बल्लेबाज ने हुक शॉट खेलना चाहा लेकिन रफ्तार से मात मिली और गेंद हेलमेट पर जाकर लगी. इंग्लैंड को लगा कि शायद बल्ला भी लगा है तो रीव्यू लिया लेकिन नाकामी मिली. अगली गेंद पर ऋचा ने एक रन लिया. इसकी रफ्तार 127 की रही. ओवर की आखिरी गेंद पर हरमनप्रीत ने चौका लगाया जो सामने की तरफ गया. इस गेंद की स्पीड 122 किलोमीटर प्रतिघंटे की थी.

महिला क्रिकेट में सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड

 

महिला क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका की शबनम इस्माइल के नाम है. उन्होंने 132 की रफ्तार से गेंद फेंक रखी है.