इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर फ्रेया डेविस ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. 29 साल की उम्र में उन्होंने यह कदम उठाया. फ्रेया डेविस ने वकील बनने के लिए क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया. उनका यह कदम महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 से ठीक पहले आया. हालांकि वह इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं थी. फ्रेया डेविस 15 साल से खेल से जुड़ी हुई थी और घरेलू क्रिकेट के रास्ते इंटरनेशनल क्रिकेट तक पहुंच गई थी. डेविस ने मार्च 2019 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था. उनके करियर का पहला इंटरनेशनल मैच कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल था. वहीं उनका आखिरी मैच 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बर्मिंघम में था.
डेविस ने दाएं हाथ की तेज गेंदबाज के रूप में इंग्लैंड के लिए नौ वनडे और 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. इनमें कुल 33 विकेट निकाले. टी20 इंटरनेशनल में 23 रन देकर चार विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा. इंग्लैंड क्रिकेट ने 22 सितंबर को डेविस के रिटायर होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी. उसने एक्स पर लिखा, फ्रेया डेविस को शुभकामनाएं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 35 मैच खेले. वह वकील बनने के लिए क्रिकेट से रिटायर हुई हैं. भविष्य के लिए शुभकामनाएं फ्रेया.
फ्रेया डेविस ने 14 की उम्र में सीनियर टीम में रखा कदम
डेविस ने महज 14 साल की उम्र में काउंटी टीम ससेक्स के लिए डेब्यू किया था. इसके बाद वह जल्द ही घरेलू क्रिकेट में छाप छोड़ने में सफल रही. वह वेस्टर्न स्टॉर्म, साउथ ईस्ट स्टार्स, लंदन स्पिरिट, वेल्श फायर, सदर्न वाइपर्स और हैंपशर जैसी टीमों के लिए भी खेली. 2013 में जब ससेक्स ने काउंटी चैंपियनशिप जीती थी तब डेविस का अहम रोल रहा था. उन्होंने इस टीम के लिए कुल 86 मुकाबले खेले.
फ्रेया डेविस ने आखिरी टूर्नामेंट में लिए 19 विकेट
डेविस का आखिरी क्रिकेट टूर्नामेंट वनडे कप था. इसमें उन्होंने हैंपशर का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने 14 मैच में 19 विकेट लिए थे. उनकी टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था. वहीं महिला दी हंड्रेड में उन्होंने 37 मैच में 36 विकेट लिए थे. खेल के साथ ही डेविस ने पढ़ाई पर भी काम किया. उन्होंने लीगल प्रैक्टिस कोर्स और एलएलएम किया. इसकी मदद से उन्हें कानून के क्षेत्र में जाने में मदद मिली.