NZ vs ENG: इंग्लैंड वनडे में बैटिंग करना भूला, न्यूजीलैंड के सामने फिर फजीहत, तोड़ा बांग्लादेश का 37 साल पुराना घटिया रिकॉर्ड

NZ vs ENG: इंग्लैंड वनडे में बैटिंग करना भूला, न्यूजीलैंड के सामने फिर फजीहत, तोड़ा बांग्लादेश का 37 साल पुराना घटिया रिकॉर्ड
england batters

Story Highlights:

इंग्लैंड के टॉप-4 बल्लेबाज न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे में कुल 84 रन बना सके.

बेन डकेट, जैमी स्मिथ जैसे बल्लेबाज तो बुरी तरह से एक्सपोज हो गए.

इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट टीम का वनडे फॉर्मेट में घटिया प्रदर्शन जारी है. न्यूजीलैंड के सामने वनडे सीरीज गंवाने के बाद आखिरी मुकाबले में भी उसकी बैटिंग ने घुटने टेक दिए. हैरी ब्रूक की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम का टॉप ऑर्डर सस्ते में निपट गया. इसके साथ ही वनडे क्रिकेट का एक घटिया और अनचाहा रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम हो गया. 

NZ vs ENG आखिरी वनडे में कितने पर निपटे इंग्लिश बल्लेबाज

 

न्यूजीलैंड के सामने तीसरे और आखिरी वनडे में इंग्लैंड के ओपनर जैमी स्मिथ पांच और बेन डकेट आठ रन बना सके. तीसरे नंबर पर आए जो रूट दो और कप्तान ब्रूक जो चौथे नंबर पर खेल रहे थे वे छह रन बनाकर आउट हो गए. इससे टीम का स्कोर चार विकेट पर 31 हो गया. 

हैमिल्टन में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में हालात इससे थोड़े ही बेहतर थे. तब स्मिथ 13, डकेट 1, रूट 25 और जैकब बेथेल 18 रन बनाकर आउट हुए थे. माउंट मोंगनुई में पहले वनडे में स्मिथ 0, डकेट 2, रूट 2 और बेथेल 2 रन बना सके थे. 

न्यूजीलैंड दौरे पर इंग्लैंड के टॉप बल्लेबाजों ने कितने-कितने रन बनाए

 

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीन मैच में स्मिथ ने कुल 18, डकेट ने 11, रूट 29 और बेथेल 31 रन बना सके. ब्रूक पहले दो वनडे में पांचवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे. उन्होंने पहले वनडे में 135, दूसरे में 34 और तीसरे में छह रन बनाए. उनके नाम इस सीरीज में कुल 175 रन रहे.