England Cricket Board : इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों की आईपीएल और पाकिस्तान सुपर लीग सहित बढ़ती तमाम विदेशी टी20 लीग्स में खेलने से रोकने का मजबूत प्लान तैयार किया है. ईसीबी ने हालांकि खिलाड़ियों पर चलाई गई चाबुक से आईपीएल को बाहर रखा है. जबकि बाकी देशों की टी20 लीग्स में इंग्लैंड के खिलाड़ियों की बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए मजबूत प्लान तैयार किया है. क्योंकि ऐसा होने से इंग्लैंड में होने वाले काउंटी क्रिकेट को उनके ही देश के खिलाड़ी बैक अप के रूप में देख रहे हैं.
अप्रैल में आयोजित होगी PSL
दरअसल, पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी 2025 सीजन का आगाज सात अप्रैल से लेकर 20 मई तक होना है. जबकि इंग्लैंड में काउंटी सीजन का आगाज भी इसी दौरान होना है. आईपीएल और पीएसएल मिलाकर कुल 122 विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट खाली हैं, जिसमें 30 इंग्लिश खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट छोड़कर इन लीग्स में खेलते नजर आ सकते हैं . जबकि इंग्लैंड के प्राइम समर के दौरान इन खिलाड़ियों की संख्या और अधिक बढ़ सकती है. यही कारण है कि काउंटी क्रिकेट के बोर्ड ने अब ईसीबी के समक्ष चिंता व्यक्त की है.
काउंटी बोर्ड ने क्या कहा ?
काउंटी क्रिकेट बोर्ड्स का कहना है कि खिलाड़ी साल भर हमारे साथ रहकर ट्रेनिंग, मैदान और मेडिकल सुविधा का लाभ उठाते हैं. लेकिन जब मैच खेलने की बारी आती है तो वह विदेशी लीग्स खेलने चले जाते हैं. क्योंकि खिलाड़ियों के पास अभी अधिकार ज्यादा है. उन्हें ईसीबी से जल्दी एनओसी मिल जाती है और काउंटी की टीम मना करती है तो वह धमकी देते हैं कि हम किसी और काउंटी टीम से क्रिकेट खेल लेंगे. इन सब चीजों को लेकर काउंटी क्रिकेट बोर्ड अब अपने खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में ही खेलते देखना चाहते हैं.