मैच के बीच इंग्‍लैंड स्‍टार के साथ दर्दनाक हादसा, मैदान से सीधे पहुंचा हॉस्पिटल, Video

मैच के बीच इंग्‍लैंड स्‍टार के साथ दर्दनाक हादसा, मैदान से सीधे पहुंचा हॉस्पिटल, Video
एडम होज

Story Highlights:

एडम होज का टखना डिस्‍लोकेट हुआ.

होज को अस्‍पताल ले जाया गया.

Asia Cup Winners List: साल 1984 से लेकर 2025 तक, सिर्फ तीन टीमों से जीते कुल 16 खिताब, भारत सबसे आगे तो जानें पाकिस्‍तान का नंबर

होज को जब मैदान पर ट्रीटमेंट दिया जा रहा था तो फिजियो ने उनकी प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए मैदान पर एक स्क्रीन लगा दी.इसके बाद उन्हें मैदान से सीधे अस्पताल ले जाया गया. इंग्लैंड से आ रही रिपोर्टों से पता चलता है कि उनके टखने की हड्डी खिसक गई है. रविवार को होज ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की,जिसमें उनके पैर पर पट्टी बंधी हुई थी.

उन्होंने लिखा-

यह छोटा सा मैसेज है कि मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझसे संपर्क किया. यह एक लंबा सफर होगा, लेकिन मैं अपने आस-पास इससे ज़्यादा अद्भुत लोगों की उम्मीद नहीं कर सकता.ढेर सारा प्यार.

होज की चोट कितनी गंभीर है, इसका सही से पता लगाने के लिए और स्कैन की जरूरत होती. हालांकि टखना खिसकने के बाद उसे सही होने में आमतौर पर कई हफ़्ते लग जाते हैं. ट्रेंट रॉकेट्स ने चार विकेट से इस मुकाबले को जीता. साउदर्न ब्रेव के दिए 141 रन के टारगेट को रॉकेट्स ने चार गेंद पहले छह विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर हासिल कर लिया.