कभी 6 गेंदों में जड़े 5 छक्के, टीम इंडिया में फिर भी नहीं मिली जगह तो छलका दर्द, 2 लफ्जों में बयां किया हाल-ए-दिल

कभी 6 गेंदों में जड़े 5 छक्के, टीम इंडिया में फिर भी नहीं मिली जगह तो छलका दर्द, 2 लफ्जों में बयां किया हाल-ए-दिल

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज में जहां हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को आयरलैंड (Irealnd) दौरे पर टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करने जैसा बड़ा इनाम मिला. वहीं आईपीएल 2022 में उनकी टीम के फिनिशर बल्लेबाज जाने वाले राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) का दिल टूट गया. तेवतिया को आयरलैंड के खिलाफ 17 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली तो उन्होंने सोशल मीडिया पर 2 लफ्जों में अपना हाल-ए-दिल बयां किया है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए आईपीएल 2022 (IPL 2022) धमाल मचाने वाले राहुल त्रिपाठी को पहली बार टीम इंडिया से बुलावा आया है.

IPL 2020 में जड़े थे 5 लगातार छक्के 

गौरतलब है कि आईपीएल 2020 सीजन में राहुल तेवतिया राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे और उन्होंने पंजाब किंग्स के शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर में पांच छक्के जड़कर टी20 क्रिकेट में पहली बार नाम बनाया था. इसके बाद तेवतिया का टीम इंडिया में चयन भी हुआ लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला. ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में राहुल तेवतिया को उम्मीद थी कि उनका नाम टीम में शामिल किया जाएगा. मगर उनकी जगह राहुल त्रिपाठी को मौका मिला है. 

उम्मीदें दर्द देती हैं

इस तरह अचानक टीम इंडिया में नाम न होने पर तेवतिया ने ट्विटर पर अपना दर्द बयां करते हुए कहा, "उम्मीदें दर्द देती हैं." आईपीएल 2020 के बाद 2021 और आईपीएल 2022 में भी तेवतिया ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के चलते हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात को कई मैच भी जिताए. जिसमें एक मैच के दौरान तेवतिया ने अंतिम दो गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़कर बाजी पलट दी थी. इस तरह तेवतिया ने आईपीएल 2022 में 16 मैचों में 147.62 के स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए और उनकी टीम आईपीएल विजेता भी बनी. हालांकि अब टीम इंडिया में जगह न मिलने से वह जरूर निराश हैं. 


बता दें कि एक जून से इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल स्थगित हुआ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच इंग्लैंड के एजबेस्टन में खेला जाना है. जिसके लिए टीम इंडिया के सभी सीनियर खिलाड़ी इसमें व्यस्त रहेंगे. वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया 26 और 28 जून को आयरलैंड के डबलिन में दो टी20 मैच की सीरीज खेलेगी. 


भारत की टी20 टीम इस प्रकार है :- हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.