Exclusive Travis Head: ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप विजेता बनाने वाले खिलाड़ी का बड़ा खुलासा, कहा- WTC खिताब भारत का था लेकिन पहले दिन...

Exclusive Travis Head: ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप विजेता बनाने वाले खिलाड़ी का बड़ा खुलासा, कहा- WTC खिताब भारत का था लेकिन पहले दिन...
WTC फाइनल में शतक ठोकने के बाद ट्रेविस हेड

Highlights:

Exclusive Travis Head: ट्रेविस हेड ने कहा कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीत सकती थी

Exclusive Travis Head: हेड ने फाइनल में 163 रन की पारी खेली थी

सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनिंग बल्लेबाज ट्रेविस हेड आईपीएल 2024 में धांसू फॉर्म में है. हैदराबाद की टीम अगर प्लेऑफ्स में पहुंची है तो इसके पीछे हेड का सबसे अहम योगदान है. पावरप्ले में इस खिलाड़ी ने हर मैच में रन ठोके हैं. लेकिन पिछल दो मैचों में से हेड फेल रहे हैं. हेड अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं. पिछले 10 महीनें ट्रेविस हेड के लिए उनके करियर के सबसे सुनहरे दिन साबित हुए हैं. हेड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में शतक ठोका था. वहीं आईपीएल 2024 में हेड अब तक 533 रन ठोक चुके हैं. ऐसे में अब इस खिलाड़ी ने स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूसिव बातचीत की है जिसमें हेड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर अहम खुलासा किया है.

 

टीम इंडिया जीत सकती थी WTC


मैनेजिंग एडिटर विक्रांत गुप्ता से खास बातीच में हेड ने ये बताया कि टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब पर कब्जा जमा सकती थी. हेड से जब ये सवाल पूछा गया कि क्या टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में वापसी कर सकती थी. इसपर हेड ने कहा कि हां 100 प्रतिशत टीम इंडिया WTC फाइनल में वापसी कर सकती थी. पहले दिन टॉस के बाद जब हमने पिच देखी तो हमें लगा कि हमारे लिए ये मुश्किल रहने वाला है. हमारे लिए शुरुआत चैलेंजिंग था लेकिन डेविड वॉर्नर ने अच्छी शुरुआत दी थी. लंच ब्रेक में कई सारे विकेट गिरे थे लेकिन हमने बाद में बैलेंस बना लिया. पहले दिन टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से विकेट अलग थी. मुझे लगा था कि मैं कमाल करूंगा लेकिन मैं शुरुआत में थोड़ा नर्वस था. बता दें कि हेड वहीं बल्लेबाज हैं जिन्होंने साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में 120 गेंद पर 137 रन ठोक टीम इंडिया के जबड़े से जीत छीन ली थी.

 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हेड ने 174 गेंद पर 163 रन ठोके थे. हेड की बदौलत ही ऑस्ट्रेलियाई टीम 209 रन से फाइनल जीतने में कामयाब रही थी.

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर हेड ने कहा कि हम वर्ल्ड कप में अटैकिंग क्रिकेट खेलेंगे. ये ठीक इम्पैक्ट प्लेर की तरह होगा. चाहे कोई 8वें नंबर पर ही क्यों न खेले. हम अटैक करेंगे. अगर आप टी20 वर्ल्ड कप देखेंगे तो 7-8वें नंबर पर भी बल्लेबाज हैं. हमारे पास 8वें नंबर पर मैथ्यू वेड हैं. वेस्टइंडीज में आंद्रे रसेल हैं. भारत के पास रवींद्र जडेजा हैं. ऐसे में हर टीम खतरनाक खेल दिखाएगी. विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम ही बनेगी लेकिन 4-5 टीमों के बीच इस खिताब के लिए कड़ी टक्कर होगी. 

 

ये भी पढ़ें

 

बड़ी खबर: शाहरुख खान KKR की जीत के बाद बीमार पड़े, अस्पताल में कराए गए भर्ती
T20 World Cup 2024 से पहले इस टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार क्रिकेटर को नहीं मिला अमेरिका का वीजा, लंबे समय बाद टीम में मिली थी एंट्री
IPL 2024: 'KKR की टीम नहीं चाहेगी कि RCB फाइनल में आए', कोलकाता के लिए खेल चुका क्रिकेटर विराट की टीम को बनाना चाहता है चैंपियन