नई दिल्ली। भारत को अगले साल की शुरुआत में महिला विश्व कप से पहले केवल एक सीरीज खेलनी है, लेकिन एकदिवसीय कप्तान मिताली राज को लगता है कि मेगा इवेंट से पहले टीम को सर्वश्रेष्ठ तैयारी मिल रही है. पिछले नौ महीनों में, भारत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की सीरीज खेलने से पहले दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी की थी. टीम तीनों सीरीज हार गई लेकिन यहां ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ कड़ी मेहनत करनी पड़ी जिसके बाद टीम को अब आत्मविश्वास से भरपूर नजर आ रही है. भारत मार्च-अप्रैल में होने वाले आईसीसी इवेंट से पहले वर्ल्ड कप मेजबान न्यूजीलैंड से सीरीज खेलेगा. ऐसे में टीम इंडिया की वर्ल्ड कप को लेकर कैसी तैयारी है, इसको लेकर मिताली राज ने स्पोर्स्ट तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कई सवालों के जवाब दिए हैं.
हमारे पास तैयारी का अच्छा मौका
स्पोर्ट्स तक को दिए गए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में मिताली ने कहा कि, "हमने मार्च के बाद से तीन टॉप टीमों के साथ खेला है और इसने हमें अच्छी तैयारी दी है. खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट और महिला बिग बैश भी खेला है. इससे खिलाड़ियों को तैयारी का समय मिल रहा है जो सबसे महत्वपूर्ण बात है. मिताली ने आगे कहा कि, हमें विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड में खेलने का मौका मिल रहा है जो हमारे लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
बड़ी टीमों के खिलाफ हमारा प्रदर्शन दमदार
मिताली ने इंटरव्यू में आगे कहा कि, "जब आप दूसरों के घर में एक मजबूत टीम के खिलाफ खेलते हैं तो आप अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं. हालांकि हम सीरीज हार गए लेकिन मैच बहुत करीब थे. हमने 270 रन बनाए और 270 रनों का पीछा भी किया, अगर हम लगातार ऐसा कर सकते हैं तो हम वर्ल्ड कप में एक मजबूत टीम के रूप में सामने आएंगे. मिडल ऑर्डर में सुधार की जरूरत है लेकिन मिताली ने कहा कि अगर विश्व कप जीतना है तो सभी को एक यूनिट के रूप में काम करना होगा.
साल 2017 में भारत था रनरअप
मिताली ने बताया कि, हम जब एक यूनिट के रूप में प्रदर्शन करते हैं तो आप एक एरिया की खामियां को नहीं गिना सकते. कई बार ऐसा होता है जब टॉप ऑर्डर फेल हो जाता है और दूसरे परफॉर्म करते हैं. एक यूनिट के रूप में अगर आप बड़ा स्कोर बनाते हैं तो इससे आपको मदद मिलती है. हमें बस मिडल ऑर्डर पर फोकस करना होगा क्योंकि इससे हमपर ही दबाव कम होगा. बता दें कि साल 2017 में टीम इंडिया रनरअप रही थी. मिताली ने आगे कहा कि, साल 2021 में खिलाड़ियों के पास काफी अनुभव है और उन्हें टी20 लीग से भी फायदा मिल रहा है. हमें बस थोड़ा समय चाहिए.