नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी से इस्तीफ़ा देने के बाद चारों तरफ इस चर्चा ने तूल पकड़ रखा है कि भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा. कुछ क्रिकेट दिग्गजों का मानना है कि रोहित शर्मा को ही भारत का अगला टेस्ट कप्तान बनाया जाना चाहिए तो कुछ का कहना है कि भविष्य को देखते हुए केएल राहुल या ऋषभ पंत भी टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं. ऐसे में भारत के लिए चार साल बतौर हेड कोच अपनी सेवा दे चुके रवि शास्त्री ने स्पोर्ट्स तक से ख़ास बातचीत में कि रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में कप्तान बनाया जाना चाहिए क्योंकि साउथ अफ्रीका दौरे से पहले वह टीम के उपकप्तान थे. इसके साथ ही उन्होंने उप-कप्तानी पर बड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि दौरे से पहले ही आप उप-कप्तान का ऐलान कर देते हैं. जबकि एक समय उसकी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनती. ऐसे में यह समझ से परे हैं.
रोहित हैं टेस्ट कप्तानी के हकदार
ओमान में जारी Howzat लीजेंड्स क्रिकेट लीग के दौरान शास्त्री ने कहा, "अगर रोहित फिट होते हैं तो उन्हें क्यों नहीं टेस्ट टीम का भी कप्तान बनाया जाना चाहिए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दौरे से पहले वह टेस्ट टीम के उपकप्तान थे और वह बात अलग है कि चोट के चलते दौरे पर नहीं जा सके. ऐसे में अगर उन्हें आपने उपकप्तान बनाया था तो वह काप्तानी के हकदार हैं."
उप-कप्तानी पर बरसे शास्त्री
वहीं उप-कप्तानी के बारे में शास्त्री ने अपनी दिलचस्प राय देते हुए आगे कहा, "रोहित की उपकप्तानी हम देख चुके हैं. ऐसे में बतौर कोच राहुल द्रविड़ को देखना चाहिए कि कौन सा ऐसा खिलाड़ी उप कप्ताब बनने लायक है जो कम से कम प्लेइंग इलेवन में खेलता हुआ नजर आए. क्योंकि आप दौरे से पहले उप-कप्तान के ऐलान कर देते हैं. उसके बाद पता लगता है कि वो उपकप्तान प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पा रहा है. इसलिए मेरे विचार से दौरे से पहले ही उप-कप्तान का ऐलान नहीं करना चाहिए. आपको वहां जाकर देखना चाहिए और अपने अनुभवी खिलाड़ी को उप-कप्तान बनाना चाहिए. जो कम से कम खेलता हुआ नजर आए."
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ दौरे से पहले बीसीसीआई ने जब टेस्ट टीम का ऐलान किया था. उस समय टेस्ट टीम इंडिया में विराट कोहली की कप्तानी के साथ रोहित शर्मा को उपकप्तान चुना गया था. हालांकि बाद में रोहित को साउथ अफ्रीका जाने से पहले ही मुंबई में अभ्यास के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई और वह टेस्ट के साथ वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए. ऐसे में रोहित की जगह केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया. जबकि कोहली जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच में पीठ में चोट के चलते नहीं खेले थे तो राहुल कप्तान और जसप्रीत बुमराह को पहली बार टीम का उपकप्तान चुना गया था. इतना ही नहीं वनडे सीरीज में भी बुमराह उपकप्तान के तौरपर खेल रहे हैं.