Exclusive: सौरव गांगुली के बीजेपी में जाने की अफवाहों पर क्या बोले बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी?

Exclusive: सौरव गांगुली के बीजेपी में जाने की अफवाहों पर क्या बोले बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी?

बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी राजनीति के साथ ही खेल के मैदान में भी डटे हुए हैं. वे रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली बंगाल टीम का हिस्सा थे. इस दौरान मनोज तिवारी ने शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन वे अभी आईपीएल के बारे में नहीं सोच रहे हैं. हालांकि आईपीएल ऑक्शन करीब आने पर इस बारे में विचार कर सकते हैं. स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में मनोज तिवारी ने कहा कि आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी है. वे अगले ऑक्शन के करीब इस बारे में सोचेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि जब टीमें खिलाड़ी चुनेंगी तो वह एक सक्रिय राजनेता को देखकर आंखें बंद नहीं कर लेंगी. 

मनोज तिवारी ने खेल और राजनीति में संतुलन को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, 'मैं अपने काम की अनदेखी नहीं करता. मेरे पास कमाल की टीम है जो काम कर रही है. और मुझे पार्टी व अध्यक्ष ममता बनर्जी का पूरा सहयोग है.' जब उनसे पूछा गया कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में बंगाल का कोई खिलाड़ी क्यों नहीं है तो उन्होंने जवाब दिया, 'इस बारे में देखे जाने की जरूरत है. विशेष रूप से आईपीएल के नियमों को देखना होगा. बंगाल के खेल मंत्री के नाते मैं ममता बनर्जी से कहूंगा कि वे केकेआर के सह मालिक शाहरुख खान से बात करें और मामले को सुलझाएं.'

गांगुली के बीजेपी में जाने की अफवाहों पर क्या बोले

क्या मनोज तिवारी ने पॉलिटिक्स में जाने को लेकर गांगुली से बात की है, इस सवाल पर बंगाल के खेल मंत्री ने कहा, 'हां, मैंने उनसे बात की है लेकिन मैं उस बातचीत को सार्वजनिक नहीं करना चाहूंगा. और राजनीति में कुछ भी कहा नहीं ज सकता. आज वह भले ही किसी को ना कहे लेकिन किसे पता कि वह आने वाले समय में हां कह दें. राजनीति ऐसी ही है. देखिए महाराष्ट्र में शिव सेना विधायकों के साथ क्या हो रहा है.'