नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान जब जब एक दूसरे के विरुद्ध मैदान पर उतरते हैं दर्शकों का जोश देखने लायक होता है. आईसीसी टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजर रहती है. साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ हर मैच जीता था लेकिन अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान ने टीम को मात देकर बड़ा उलटफेर किया और एक नया इतिहास बनाया. पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था. ऐसे में इस साल के टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल जारी कर दिए गए हैं जहां एक बार फिर भारत अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगा. ऐसे में फिर सवाल यही खड़ा होता है कि दोनों में से बेहतर टीम कौन सी है. स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में शोएब अख्तर ने इस सवाल का भी जवाब दे दिया.
भारत ने दुबई में अच्छा नहीं खेला
ओमान में खेली जा रही Howzat लेजेंड्स लीग क्रिकेट के दौरान स्पोर्ट्स तक से अख्तर ने खास बातचीत की. भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर जब शोएब अख्तर से ये पूछा गया कि दोनों में उन्हें कौन सी टीम बेहतर लगती है तो इसपर अख्तर ने कहा कि, ये सवाल गलत है क्योंकि दोनों टीमें ही बेहतर हैं. अख्तर ने टीम इंडिया के पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप के प्रदर्शन को लेकर कहा कि, भारत ने दुबई में अच्छा नहीं खेला जिसके कारण उसे हार का सामना करना पड़ा. लेकिन अगर टीम इंडिया अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं करती है और इस साल के वर्ल्ड कप में भी अच्छा नहीं खेलती है तो उसे फिर मेलबर्न में भी हार का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि, भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें अच्छी हैं और जो जिस दिन अच्छा खेलेगा उसी की जीत होगी.
भारत फिर भिड़ेगा पाकिस्तान से
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 भारत को मात दी और कई रिकॉर्ड अपने नाम किया. टीम इसके बाद ग्रुप में अच्छा प्रदर्शन करती रही जिसका नतीजा ये हुआ कि टीम ने ग्रुप में टॉप किया और सेमीफाइनल में भी पहुंची लेकिन अंत में टीम को यहां ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. टी20 विश्व कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच आयोजित किया जाना है और यह सात वेन्यू मेलबर्न, सिडनी, ब्रिस्बेन, एडिलेड, जिलॉन्ग, होबार्ट और पर्थ में खेला जाएगा. इन मैदानों पर कुल 45 मुकाबले खेले जाएंगे. ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश शामिल हैं.