Exclusive : अंतरिक्ष में पहुंचा युवराज सिंह का बल्ला, दुनिया में पहली बार हुआ ऐसा

Exclusive : अंतरिक्ष में पहुंचा युवराज सिंह का बल्ला, दुनिया में पहली बार हुआ ऐसा

नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान में युवराज सिंह के बल्ले से काफी कहर बरपाया है. टी20 अंतराष्ट्रीय में युवराज ने बल्ले से 6 गेंदों में 6 छक्के भी बरसाए हैं. जो कि आपने आप में एक रिकॉर्ड है. ऐसे में अब एक रोचक किस्सा सामने आया है. जिसमें युवराज सिंह के बल्ले को NFT द्वारा गुब्बारे से बांधकर अंतरिक्ष की सैर कराई गई. जिसके चलते यह घटना इतिहास में दर्ज हो गई. युवराज सिंह का बल्ला अब क्रिकेट इतिहास में अंतरिक्ष में जाने वाला पहला बल्ला बन गया है. युवराज का ये वही बल्ला है, जिससे उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला शतक जड़ा था. युवराज के बल्ले का अंतरिक्ष जाने और वापस आने का पूरा यादगार सफर एक्सलूसिव Sports Tak App और Youtube चैनल पर मौजूद है. जिस सफर का हिस्सा आप भी बन सकते हैं.

ऐसे में युवराज का बल्ला अंतरिक्ष में जाने पर वह काफी खुश नजर आए और स्पोर्ट्स तक से ख़ास बातचीत में उन्होंने कहा, "मेरे विचार से ये काफी शानदार है कि हम तो कभी अंतरिक्ष जा नहीं पाए और मेरा बल्ला जाकर वापस आ गया. मैंने साल 2000 में डेब्यू किया था और उसके बाद इस बल्ले से पहला शतक जमाया. ये मेरे लिए काफी ख़ास बल्ला है. ये चीज अविश्वसनीय है और मुझे ख़ुशी है कि इस सफर को मैं पूरी दुनिया के सामने अपने फैंस के लिए शेयर कर रहा हूं."

2003 में युवराज ने जड़ा था इसी बल्ले से शतक 
बता दें कि अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले युवराज सिंह ने अपना पहला शतक 11 अप्रैल साल 2003 में ढाका के मैदान में बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा था. जिसमें उन्होंने 85 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 102 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसी पारी के दौरान जिस बल्ले का इस्तेमाल किया था. अब उसी बल्ले की अंतरिक्ष में भेजा गया.