40 की उम्र में छाए तांबे, 8 गेंदों में पांच विकेट लेकर बना दिया टी20 क्रिकेट में वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

40 की उम्र में छाए तांबे, 8 गेंदों में पांच विकेट लेकर बना दिया टी20 क्रिकेट में वर्ल्‍ड रिकॉर्ड
महेश तांबे

Story Highlights:

महेश तांबे ने 8 गेंदों में पांच विकेट लिए.

वह टी20 में सबसे तेज फाइफर लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

फिनलैंड के महेश तांबे ने 40 की उम्र में टी20 क्रिकेट का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना दिया है. वह इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे तेज फाइफर लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्‍होंने ऐसा कमाल कर दिखाया, जो इससे पहले कोई गेंदबाज नहीं कर पाया. उन्‍होंने 10 से कम गेंदों में अंदर फाइफर लेने का कमाल किया है. उन्‍होंने 8 गेंदों के अंदर पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. महेश तांबे से पहले यह रिकॉर्ड बहरीन के जुनैद अजीज के नाम था जिन्‍होंने 2022 में जर्मनी के खिलाफ महज 10 गेंदों में पांच विकेट लिए थे. तांबे ने एस्‍टोनिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की.

फिनलैंड ने 142 रन का टारगेट 18.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. अरविंद मोहन ने फिनलैंड के लिए सबसे ज्‍यादा 67 रन बनाए. इसी के साथ फिनलंड ने 21 से टी20 सीरीज अपने नाम कर ली.

सबसे कम गेंदों में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज

महेश तांबे ने राशिद खान को पीछे छोड़ दिया है. अफगानिस्‍तान के स्‍टार गेंदबाज राशिद ने साल 2017 में 11 गेंदों में फाइफर लेने का कमाल किया था. वहीं मलावी में मुअज्‍जम बेग और मलेशिया के खिजर हयाल भी 11 गेंदों में पांच विकेट लेने का कमाल कर चुके हैं.

'जडेजा-सुंदर का शतक याद रखा जाएगा, ना कि हैरी ब्रूक की 37kmph की गेंद', एलिस्‍टर कुक ने बेन स्‍टोक्‍स को दिखाया आईना