बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम एक नए अवतार में नजर आई. रोहित शर्मा की कप्तानी और गौतम गंभीर के गाइडेंस में भारत ने 2-0 से बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया था. चेन्नई में सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने 280 रन से जीत हासिल की थी. ऑलराउंडर आर अश्विन प्लेयर ऑफ द मैच रहे . हालांकि कानपुर में खेला गया सीरीज का दूसरा मैच काफी चर्चा में रहा, जहां भारतीय टीम ने दो दिन खेल ना होने के बावजूद जीत हासिल की.
कानपुर टेस्ट का दूसरा और तीसरा दिन बारिश और गीले आउटफील्ड के कारण रद्द हो गया था. इसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी अटैकिंग मोड में आई और आखिरी दिन एक सेशन पहले ही सात विकेट से मैच जीत लिया. आर अश्विन के लिए ये सीरीज काफी यादगार रही. जो प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे. पहले मैच में उनके बल्ले से सेंचुरी भी निकली थी और पांच विकेट भी लिए थे.
ऑस्ट्रेलिया को दी वॉर्निंग
हाल में बीसीसीआई के पूर्व चयनकर्ता जतिन परांजपे ने अश्विन के प्रदर्शन की तुलना एक रोमांचक उपन्यास से करते हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को वॉर्निंग दे दी है. एनडीटीवी के अनुसार परांजपे का कहना है कि अश्विन के सबसे बेहतरीन तीन से पांच साल अभी बाकी हैं. उन्हें बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते देखना बिल्कुल किसी थ्रिलर उपन्यास को पढ़ने जैसा है. उन्होंने कहा-
आप अपनी सांस रोककर अगली गेंद का बेसब्री से इंतजार कर रहे होते हैं, ठीक वैसे ही जैसे आप किताब का अगला पन्ना पढ़ने का इंतजार करते हैं.
परांजपे ने आगे कहा कि कानपुर टेस्ट में भारतीय टीम का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का 'सिर्फ ट्रेलर है. उन्होंने कहा-
मुझे लगता है कि अश्विन जबरदस्त फॉर्म में हैं और कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया के साथ जो हुआ, वो ऑस्ट्रेलिया में जो होने वाला है, उसका एक ट्रेलर मात्र है.