पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा जामनगर राजगद्दी के नए उत्तराधिकारी बन गए हैं. उन्हें नवानगर (जिसे अब जामनगर के नाम से जाना जाता है) का अगला जाम साहब नियुक्त किया गया है. नवानगर के महाराजा जाम साहब ने एक बयान जारी करके इसकी पुष्टि की. बयान जारी करके वर्तमान जाम साहब शत्रुसल्यसिंहजी दिग्विजयसिंहजी जडेजा ने कहा कि ऐसा माना जाता है कि दशहरे का त्यौहार पांडवों के वनवास से विजयी होकर लौटने का प्रतीक है और उन्हें इस शुभ मौके पर दुविधा का समाधान मिल गया है.
दशहरे का त्यौहार उस दिन का प्रतीत है, जब पांडव वनवास से विजयी हुए थे. इस शुभ दशहरे पर मैंने अपनी दुविधा का समाधान निकाल लिया है. मुझे खुशी है कि अजय जडेजा नवानगर के नए जाम साहब होंगे. मुझे लगता है कि यह जामनगर के लोगों के लिए एक आशीर्वाद होगा. समर्पण के साथ उनकी सेवा करेंगे. मैं उनका बहुत आभारी हूं.
अजय जडेजा का करियर
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अजय जडेजा 1992 से 2000 तक भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे. उन्होंने टीम की कप्तानी भी की. हालांकि मैच फिक्सिंग में फंसने के बाद उनका करियर बर्बाद हो गया था. उन पर बैन लगा दिया गया था. साल 2003 में दिल्ली हाईकोर्ट ने उन पर से बैन हटा दिया था, मगर जडेजा उसके बाद मैदान पर नहीं लौट पाए.उसके बाद उन्होंने बतौर मेंटॉर कई आईपीएल टीमों के साथ काम किया. हाल ही में जडेजा ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के भी मेंटॉर रह चुके हैं.जडेजा के करियर की बात करें तो भारत के लिए खेले 15 टेस्ट मैचों में उनके नाम 576 रन हैं, जिसमें चार फिफ्टी शामिल है. वहीं 196 वनडे मैचों में उन्होंने छह सेंचुरी और 30 फिफ्टी समेत कुल 5359 रन बनाए और 20 विकेट भी लिए.