श्रीलंका (Sri Lanka) फिलहाल आर्थिक संकट से गुजर रहा है जहां पूरे देश में खाने, तेल और बाकी जरूरत की चीजों की बेहद ज्यादा कमी हो गई है. देश में लगातार बिजली कट रही है और पूरा देश 1948 के बाद पहली बार इतने मुश्किल वक्त से गुजर रहा है. लेकिन इन सबके बीच अब देश के पूर्व क्रिकेटर्स ने इन हालातों पर चिंता जताई है. महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) और कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने सरकार पर तीखे सवाल उठाए हैं और अपना बयान दिया है.
दिग्गज क्रिकेटर्स ने दिखाया समर्थन
श्रीलंका के हालात इतने ज्यादा खराब हो चुके हैं लोग सरकार के खिलाफ आंदोलन के लिए सड़कों पर उतर चुके हैं जहां पुलिस को भी अलग अलग जगहों पर तैनात कर दिया गया है. ऐसे में महेला जयवर्धने जो फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के कोच हैं उन्होंने बड़ा बयान दिया है. जयवर्धने ने कहा कि, कहा कि ये समस्याएं मानव निर्मित हैं और योग्य लोगों द्वारा ठीक की जा सकती हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमें देश को विश्वास देने के लिए एक अच्छी टीम की जरूरत है. यह देश को बर्बाद करने का समय नहीं है. बहाने बनाने का नहीं बल्कि सही काम करने और विनम्र होने का समय है.’’
उन्होंने आगे कहा कि, ‘मैं श्रीलंका में आपातकाल और कर्फ्यू को देखकर दुखी हूं. सरकार उन लोगों की जरूरतों को नजरअंदाज नहीं कर सकती, जिन्हें विरोध करने का पूरा अधिकार है. ऐसा करने वाले लोगों को हिरासत में लेना स्वीकार्य नहीं है और मुझे उन बहादुर श्रीलंकाई वकीलों पर बहुत गर्व है जो उनके बचाव के लिए सामने आए हैं. सच्चे नेता गलतियों को स्वीकार करते हैं.’’
सरकार को भविष्य की रक्षा करनी चाहिए
वहीं संगकारा ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट में कहा कि लोगों की निराशा और उनके संघर्ष को देखकर उनके लिए दिल टूट रहा है. उन्होंने श्रीलंका सरकार से देश भर में विरोध के बीच देश और उसके लोगों के हित में निर्णय लेने का आग्रह किया है. श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने यह भी कहा कि सरकार को श्रीलंका के भविष्य की रक्षा के लिए तेजी से काम करना चाहिए.
वहीं पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले भानुका राजपक्षे ने कहा कि, बेशक मैं कई मील दूर हूं, फिर भी श्रीलंकाई लोगों का दर्द महसूस कर सकता हूं, जो हर दिन को पूरा करने के लिए संघर्ष करते हैं. अब उनकी आवाज को दबाने के लिए मौलिक अधिकारों को भी खत्म कर दिया गया है. लेकिन जब 22 मिलियन आवाजें एक साथ उठती हैं तो इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.