पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL)का 12वां मैच गलतियों की वजह से ज्यादा चर्चा में है. मुल्तान सुल्तांस ने लाहौर क्लंदर्स को 33 रन से हराकर यह मुकाबला जीता, मगर उनकी जीत से ज्यादा चर्चा तो मैच में गलतियों की हुई. पहले तो मुल्तान के गेंदबाज ने विकेट के जश्न में अपनी ही टीममेट उस्मान खान को चोटिल कर दिया. फिर मैच के बाद अवॉर्ड प्रेजेंटशन में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर रमीज राजा ने पीएसएल को आईपीएल बताया दिया.
मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कलंदर्स के फखर जमां को आउट करने के लिए मुल्तान के आयरिश खिलाड़ी जॉश लिटिल को मैच के बेस्ट कैच का अवॉर्ड देते समय रमीज राजा ने गलती से टूर्नामेंट को PSL के बजाय HBL IPL कह दिया.सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस बीच मुल्तान सुल्तांस ने मंगलवार को हाई-स्कोरिंग मैच में लाहौर कलंदर्स को हराकर इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की.
यासिर शाह का कमाल
सुल्तांस के सलामी बल्लेबाज यासिर खान ने सीजन के अपने पहले मैच में 87 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इसके बाद तेज गेंदबाज उबैद शाह की अगुआई में मजबूत गेंदबाजी ने कलंदर्स को 229 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 195 रन पर रोक दिया . यासिर की शानदार पारी के दम पर मुल्तान ने 5 विकेट पर 228 रन बनाए. यह पीएसएल के इतिहास में मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में अब तक का सबसे बड़ा टीम स्कोर है. यासिर ने 44 गेंदों में 87 रन ठोके, जिसमें 6 चौके और छह छक्के लगाए.