कुलदीप की वापसी से खुश हुआ पाकिस्तान का पूर्व कप्तान, वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के चयन पर दे डाला बड़ा बयान

कुलदीप की वापसी से खुश हुआ पाकिस्तान का पूर्व कप्तान, वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के चयन पर दे डाला बड़ा बयान

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से सीरीज की शुरुआत होने वाली है जिसके लिए टीम इंडिया का भी ऐलान कर दिया गया है. सीरीज के लिए स्पिनर कुलदीप यादव को भारतीय एकदिवसीय टीम में चुना गया है. कुलदीप ने आखिरी बार 2021 में श्रीलंका के खिलाफ 20 जुलाई को आर प्रेमदासा स्टेडियम में एकदिवसीय फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय सीरीज में कुलदीप को मौका नहीं मिला तो वहीं टीम इंडिया को भी ये सीरीज 0-3 से गंवानी पड़ी. ऐसे में अब कुलदीप के टीम इंडिया के चयन को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने बड़ा बयान दे दिया है. पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने यहां कुलदीप की तारीफ की है और कहा कि, भारतीय चयनकर्ताओं को अपनी पिछली गलती से सीख मिली है.

सलमान बट्ट का मानना है कि कुलदीप भारत के लिए एक आसान विकल्प हो सकते हैं. वहीं युजवेंद्र चहल, गेंद के साथ कुलदीप के साथ फिर से एक प्रभावी साझेदारी बना सकते हैं और भारत को बीच के ओवरों में कुछ बहुत जरूरी विकेटों के साथ आउट कर सकते हैं. "कुलदीप एक बहुत अच्छे विकल्प हैं. वहीं वाशिंगटन सुंदर के रूप में टीम को ऑफ स्पिनर और रवि बिश्नोई के रूप में टीम को लेग स्पिनर मिला है जिससे भारत स्पिन पूल काफी मजबूत दिखता है. भारत ने काफी विकेट लेने वाले स्पिनरों को शामिल किया है. किसी ने महसूस किया है अगर भारत को वनडे जीतना है तो उसे विकेट लेने की जरूरत है."