जेसन गिलेस्‍पी ने पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड को कोर्ट में घसीटा, इस मजबूरी के कारण पूर्व कोच को उठाना पड़ा कदम

जेसन गिलेस्‍पी ने पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड को कोर्ट में घसीटा, इस मजबूरी के कारण पूर्व कोच को उठाना पड़ा कदम
जेसन गिलेस्‍पी

Story Highlights:

जेसन गिलेस्‍पी पाकिस्‍तान टीम के हेड कोच रह चुके हैं.

गिलेस्‍पी ने कोच नियुक्‍त होने के आठ महीने बाद ही छोड़ दिया था पद.

पाकिस्तान के पूर्व कोच जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड को कोर्ट में घसीटा है. गिलेस्‍पी ने भुगतान ना किए जाने को लेकर बोर्ड के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. गिलेस्पी को 2024 में दो साल के कार्यकाल के लिए पाकिस्तान का टेस्ट कोच नियुक्त किया गया था. उन्होंने गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम को गाइड किया.हालांकि गिलेस्पी ने बोर्ड के साथ मतभेदों का हवाला देते हुए पदभार संभालने के आठ महीने बाद दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले पद छोड़ दिया था. 

ये भी पढ़ें-  Pahalgam Attack: ना चीयरलीडर्स, ना फायरवर्क, SRH vs MI मैच में प्‍लेयर्स और अंपायर बांधेंगे काली पट्टी

Tribune.pk की रिपोर्ट के अनुसार गिलेस्पी ने कहा कि पीसीबी को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीतने के लिए वेतन और बोनस देना चाहिए. रिपोर्ट के अनुसार गिलेस्पी ने आईसीसी को भी  इस मामले के बारे में जानकारी दी. इससे पहले गिलेस्पी ने अपने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान मीडिया के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने पुष्टि की थी कि पीसीबी को उनका पैसा देना है. उन्‍होंने कहा था- 

हां, बिना डिटेल्‍स में जाए. मैं अभी भी किए जा रहे काम के लिए सैलेरी का इंतजार कर रहा हूं. इसलिए मैं समय आने पर इस पर विचार करूंगा.


पीसीबी मीडिया बयान में कहा गया है- 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पूर्व हेड कोच के बकाए का भुगतान ना किए जाने के दावों का खारिज करता है. पीसीबी प्रवक्ता ने कहा है कि पूर्व मुख्य कोच ने चार महीने का नोटिस दिए बिना अचानक अपना पद छोड़ दिया, जो कॉन्‍ट्रेक्‍ट की शर्तों का उल्लंघन था. कोचिंग कॉन्‍ट्रेक्‍ट में साफ तौर से दोनों पक्षों पर लागू नोटिस पीरियड को मेंशन किया गया और कोच को इसकी पूरी जानकारी थी.  

इस बीच पीसीबी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक नए कोच और लाहौर में अपने हाई-परफॉरमेंस सेंटर के निदेशक की तलाश कर रहा है.अंतरिम कोच के रूप में काम कर रहे आकिब जावेद हाई-परफॉरमेंस सेंटर के निदेशक के पद के लिए कथित तौर पर दिलचस्‍पी दिखाई है.