नई दिल्ली। विराट कोहली के अचानक पद से हटने के बाद रोहित शर्मा को वर्तमान में टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया की जिम्मेदारी संभालने के लिए लिस्ट में सबसे टॉप पर देखा जा रहा है. 34 वर्षीय रोहित, जो पहले ही कोहली से सफेद गेंद की कप्तानी संभाल चुके हैं, वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज में वो टीम का नेतृत्व करेंगे. अपनी अनौपचारिक विदाई के बाद, कोहली के लिए सबसे बड़ी चुनौती बल्लेबाज के रूप में उसी ऊर्जा को बनाए रखने की होगी. क्योंकि विराट अब एक कप्तान नहीं बल्कि एक बल्लेबाज के तौर पर देखे जाएंगे.
दोनों को बनाना होगा तालमेल
पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता सबा करीम ने भी कप्तानी में बदलाव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोहली को ज्यादा कोशिश करनी होगी और मौजूदा नेतृत्व समूह के साथ तालमेल बनाना होगा जिसमें रोहित और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ शामिल हैं. सबा ने एक इंटरव्यू में कहा कि, "विराट के कुछ पछतावा हो रहा होगा, मुझे यकीन है, लेकिन समय घावों को भर देता है. मुझे लगता है कि विराट इससे निपटने के लिए पर्याप्त अनुभवी और परिपक्व हैं. हमें इसे जल्द ही मैदान पर देखना चाहिए."
34 एकदिवसीय और एक टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले करीम ने कोहली और रोहित के बीच संबंधों के बारे में भी बात की. भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले, कोहली ने अपने और रोहित के बीच अनबन की अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि वह पिछले दो सालों से इसे साबित कर रहे हैं कि दोनों के बीच सब ठीक है.
रोहित को बढ़ाना होगा कदम
करीम ने रोहित को लेकर कहा कि, उन्हें एक एक्स्ट्रा कदम उठाने की जरूरत है. वहीं उन्हें कोहली को भी अपने प्लान के बारे में बताना होगा. करीम ने कहा कि, दोनों बैटिंग सुपरस्टार्स को यहां बड़े पिक्चर पर ध्यान देने की जरूरत है. करीम ने आगे कहा कि, रोहित और राहुल द्रविड़ को यहां विराट से बात करने की जरूरत है और तीनों को मिलकर काम करना होगा. अंत में सभी को टीम के बारे में सोचना होगा. अगर दोनों खिलाड़ी एक ही पेज पर रहेंगे तो चीजें आसान होंगी. लेकिन अगर दिक्कतें पैदा होती हैं तो ड्रेसिंग रूम का माहौल तेजी से खराब होगा.