श्रीलंकाई क्रिकेट में शोक की लहर, वर्ल्ड कप खेल चुके इस खिलाड़ी ने ली अंतिम सांस

श्रीलंकाई क्रिकेट में शोक की लहर, वर्ल्ड कप खेल चुके इस खिलाड़ी ने ली अंतिम सांस
मैच के दौरान शॉट खेलते अक्षु फर्नांडो (photo: getty)

Story Highlights:

श्रीलंकाई क्रिकेटर की मौत हो चुकी है

ट्रेन हादसे और फिर सालों से कोमा में रहने के बाद क्रिकेटर ने आखिरी सांस ली

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुनी साल 2025 की बेस्ट टेस्ट XI, इन भारतीयों की एंट्री

ट्रेन हादसे ने पलट दी जिंदगी

बता दें कि फर्नांडो के एक्सीडेंट के बाद वो सालों से लाइफ सपोर्ट पर थे. फर्नांडो दाहिने हाथ के बैटर थे और जब उनका एक्सीडेंट हुआ था तब वो सिर्फ 27 साल के थे. इस बैटर ने हादसे से ठीक कुछ दिन पहले उन्होंने अपना फर्स्ट क्लास शतक भी लगाया था.

फर्नांडो के सीनियर लेवल पर कुल 7 अर्धशतक हैं. 9 साल के डोमेस्टिक करियर में उन्होंने कई क्लब्स का प्रतिनिधित्व किया है जिसमें कोल्ट्स, पानाडुरा और चिलाव स्पोर्ट् क्लब शामिल है.

रगामा क्रिकेट क्लब के एक सीनियर अधिकारी और मशहूर अंतरराष्ट्रीय कमेंटेटर रोशन अभयसिंघे ने अक्षु फर्नांडो के निधन की खबर आने के बाद उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, “वह सच में एक बहुत अच्छा और नेकदिल युवा था. उसका करियर बहुत आगे जाने वाला था, लेकिन एक दर्दनाक हादसे ने सब कुछ छीन लिया. स्कूल के लिए और आखिरी क्लब रगामा के लिए वह एक बेहतरीन खिलाड़ी था. हमें उसे जानने वाले सभी लोगों के लिए आज बहुत दुख का दिन है.”रोशन ने आगे कहा, “हमेशा हंसता-मुस्कुराता, दोस्तों जैसा व्यवहार करने वाला इंसान था वो. अक्षु, हमें तुम्हारी बहुत याद आएगी. हम जिंदगी भर तुम्हें याद रखेंगे.