टी20 क्रिकेट में गेंद और बल्ले के बीच मुकाबले में संतुलन लाने के लिए एक नया सुझाव सामने आया है. टी20 मुकाबले के दौरान किसी एक गेंदबाज को चार की जगह पांच ओवर फेंकने की छूट दी जानी चाहिए. पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल ने यह सुझाव रखा है. उनका कहना है कि जो गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहा है अगर उसे एक ओवर ज्यादा डालने का नियम रहता है तो इससे खेल में नया रणनीतिक मोड़ आएगा.
टी20 क्रिकेट में अभी एक गेंदबाज अधिकतम चार ही ओवर फेंक सकता है. दुनिया के महानतम अंपायर्स में शुमार होने वाले टॉफेल का कहना है कि उन्होंने टी20 क्रिकेट में सुधार के लिए दो लीग्स में सुझाव दिए हैं. क्रिकबज़ से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं दो अलग-अलग लीग्स को दो सुझाव दिए हैं. अभी इन्हें सामने आना है. लेकिन मैं चाहूंगा कि गेंद और बल्ले के बीच लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में बराबरी का मुकाबला रहे. मैं चाहूंगा कि टी20 क्रिकेट में एक गेंदबाज पांच ओवर फेंक सके. अगर कोई बल्लेबाज पूरे 20 ओवर तक बैटिंग कर सकता है तो फिर गेंदबाज को सिर्फ चार ओवर तक ही बांधकर क्यों रखना. क्या हम किसी एक गेंदबाज को एक अतिरिक्त ओवर दे सकते हैं. इससे दबदबे वाले गेंदबाज के सामने दबदबे वाला गेंदबाज हो सकता है. मैं चाहता हूं कि संतुलन किस तरह से आए.'
टॉफेल ने इंपैक्ट प्लेयर और स्ट्रेटेजिक टाइम आउट पर भी उठाए सवाल
टॉफेल ने 2004 से 2008 के बीच लगातार पांच बार अंपायर ऑफ दी ईयर का सम्मान हासिल किया था. उन्होंने टी20 क्रिकेट में हाल ही में शुरू हुए इंपैक्ट प्लेयर रूल और स्ट्रेटेजिक टाइमआउट पर खुशी नहीं जताई. उन्होंने कहा, 'सारे बदलाव अच्छे नहीं है. कभीकभार चीजें खराब नहीं होती है. और हम मार्केंटिंग के चलते उन्हें बदल देते हैं. हमें इस बारे में सावधान रहना चाहिए. आईपीएल में इंपैक्ट प्लेयर है. आईएलटी20 में सुपर सब है. मुझे अच्छा लगेगा जब कि दो टीमों के 11-11 खिलाड़ियों के बीच में ही मुकाबला हो. इसी तरह से टाइमआउट से लय टूट जाती है. इस बारे में सोचना चाहिए.'
टी20 क्रिकेट में लग रहा रनों का अंबार
लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि रन बनाना बहुत आसान हो गया. पिछले दो साल के अंदर टीमें 300 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही है. इसी तरह से 250 प्लस के स्कोर तो काफी बाहर बने हैं. ऐसे लगातार गेंदबाजों के पक्ष में आवाज उठ रही है.

