नई दिल्ली। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से ठीक पहले मुंबई सीनियर क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के 4 खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. मुंबई टीम उस वक्त डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर थी जब उसे गुवाहाटी के लिए निकलना था. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आगाज 4 नवंबर से होना है. मुंबई टीम की कमान भारतीय टेस्ट उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है. MCA ने अपने बयान में कहा कि, बीसीसीआई के नियमों के अनुसार हमने खिलाड़ियों का कोविड 19 टेस्ट किया. ऐसे में बबल में शामिल होने से पहले खिलाड़ियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
इन खिलाड़ियों के नाम शामिल
ये खिलाड़ी शम्स मुलानी, साइराज पाटिल, प्रशांत सोलंकी और सरफराज खान हैं.’’ यह भी पता चला है कि मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने इन चारों के जगह पर नये खिलाड़ियों का चयन कर लिया है जिनके नामों की घोषणा जल्द की जाएगी. सूत्रों ने कहा, ‘‘हम (चारों नये खिलाड़ियों का) रैपिड आरटी-पीसीआर टेस्ट करवा रहे हैं और उनकी रिपोर्ट जल्द आ जाएगी जिसके बाद ही वे टीम से जुड़ेंगे. हम टीम के अन्य सदस्यों का भी आरटी-पीसीआर टेस्ट करवा रहे हैं.’’ मुंबई को चार नवंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिये ग्रुप बी में रखा गया है और वह अपने लीग मैच गुवाहाटी में खेलेगा. उसका पहला मैच कर्नाटक से होगा.
वानखेड़े में किया था अभ्यास
बता दें कि, सभी खिलाड़ियों ने वानखेड़े के मैदान पर अभ्यास किया था. एमसीए ऑफिशियल ने कहा कि, वर्तमान की यही सच्चाई है. सभी उपायों के बाद भी हम कोविड को फिलहाल के लिए दूर नहीं कर सकते. एयरपोर्ट पर जाने से पहले हमने सभी खिलाड़ियों के RT-PCR टेस्ट करवाए थे और जिसमें से ये खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव निकले. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लखनऊ, बड़ौदा, दिल्ली, विजयवाड़ा, हरियाणा और गुवाहाटी शामिल हैं. सभी को टूर्नामेंट से पहले 5 दिनों के लिए क्वारंटीन में जाना होगा. इन सभी खिलाड़ियों में सरफराज खान इंडियन प्रीमियर लगी में पंजाब की टीम की तरफ से खेलते हैं.