इंडियन हेवन प्रीमियर लीग के नाम से एक क्रिकेट लीग का आयोजन होना था. लेकिन अब ये लीग मुसीबत में है. आयोजक अब फरार हो चुके हैं और सबकुछ छोड़कर भाग गए हैं. इन लोगों ने खिलाड़ियों, अंपायरों और होटल को भी पैसे नहीं दिए हैं. ये लीग श्रीनगर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का ग्लैमर लाने का वादा कर रही थी, लेकिन अब सब कुछ धोखे में खत्म हो गया. आयोजक लाखों रुपये का भुगतान किए बिना गायब हो गए हैं.
गेल ने तीन मैच खेले, परेरा ने सिर्फ एक. कुछ पुराने घरेलू भारतीय खिलाड़ी भी थे, जैसे परवेज रसूल, इकबाल अब्दुल्ला, फैज फजल और इश्वर पांडे. साथ ही कुछ लोकल कश्मीरी खिलाड़ी भी शामिल थे.
पैसे नहीं मिले, सब परेशान
खबरें आ रही हैं कि दिल्ली के आयोजकों ने खिलाड़ियों और अंपायरों को पैसे नहीं दिए. खिलाड़ियों के ठहरने वाले होटल का भी 80 लाख रुपये से ज्यादा का बिल बाकी है. होटल के एक अधिकारी ने कहा, "आयोजकों ने 9 नवंबर तक कमरे बुक किए थे, लेकिन एक पैसा नहीं दिया. हमने खिलाड़ियों को जाने दिया, लेकिन हमारा पैसा अभी भी अटका है."
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड से जुड़ी अंपायर मेलिसा जूनिपर ने बताया कि शनिवार रात देर से मैनेजमेंट भाग गया. "किसी को पैसे नहीं मिले, न होटल को, न अंपायरों को, न खिलाड़ियों को. उनके फोन बंद हैं. हमें होटल से बात करके खिलाड़ियों को जाने दिया." विज्ञापन एजेंसियां, एलईडी बोर्ड सप्लायर्स और खाने वाले ठेकेदार भी शिकायत कर रहे हैं. "बहुत से लोग ऐसे ही फंसे हैं. ये पूरा धोखा था."

