भारतीय गेंदबाज में गजब का जज्बा! कोविड ने छीनी रोजी रोटी तो पेट भरने के लिए बेची सब्जी, अब भारत ए को दिला रहा जीत, जानें कौन है आशुतोष महिदा

भारतीय गेंदबाज में गजब का जज्बा! कोविड ने छीनी रोजी रोटी तो पेट भरने के लिए बेची सब्जी, अब भारत ए को दिला रहा जीत, जानें कौन है आशुतोष महिदा

Story Highlights:

आशुतोष महिदा अंडर 19 सीरीज में इंडिया ए का हिस्सा है.

महिदा ने इंडिया बी के ख‍िलाफ दो विकेट लिए.

चार साल पहले भारतीय गेंदबाज आशुतोष महिदा की जिंदगी में ऐसा तूफान आया कि जिससे उनका पूरा परिवार हिल गया. कोविड ने उनके पिता की रोजी रोटी छीन ली. ऐसे में युवा तेज गेंदबाज को परिवार का गुजारा चलाने के लिए अपने पिता के साथ सब्िजयां बेचनी पड़ी, लेकिन उन्होंने भारत के लिए खेलने के अपने सपने को कभी नहीं छोड़ा. अब 18 साल के महिदा बेंगलुरु में भारत ए अंडर-19 टीम को जीत दिला रहे हैं. भारत ए, भारत बी और अफग़ानिस्तान के बीच खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज में वह कमाल कर रहे हैं.

नौ साल की उम्र में क्रिकेट शुरू

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने नौ साल की उम्र में अपने पिता के प्रोत्साहन से क्रिकेट खेलना शुरू किया. उन्हें क्रिकेट का बहुत शौक है इसलिए उन्होंने उन्हें खेलने के लिए प्रोत्साहित किया और एकेडमी में उनका एडमिशन करा दिया. महिला ने बताया कि उन्होंने शुरुआती कुछ हफ्तों में तेज गेंदबाजी सीखी और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. जल्द ही उन्हें इंटर-क्लब टूर्नामेंट के लिए चुन लिया गया और बाद में 2022 में बड़ौदा अंडर-16 टीम के लिए चुन लिया गया. उन्होंने विजय मर्चेंट ट्रॉफी खेली और 2024 में अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में गेंदबाजी की, जहां उन्होंने पांच मैचों में 16 विकेट लिए. पिछले दो सालों में चोटों के कारण वह कई बार खेल से बाहर रहे, लेकिन उन्होंने वापसी की. इस महीने की शुरुआत में महिदा हैदराबाद में अंडर-19 वनडे चैलेंजर ट्रॉफी में खेले थे.

पहले मैच में दो विकेट

त्रिकोणीय सीरीज उनका पहला इंटरनेशनल टूर्नामेंट है, लेकिन वह नर्वस नहीं हैं. सोमवार को बेंगलुरु में स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में शुरू हुई युवा त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में भारत ए और भारत बी की टीम आमने सामने हुई. जहां भारत ए की तरफ से खेलते हुए महिदा ने 9 ओवर में 33 रन पर दो विकेट लिए.