गौतम गंभीर और मनोज तिवारी के बीच कनेक्शन काफी पुराना है. आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का ड्रेसिंग रूम शेयर करने से लेकर 2015 में रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान हुए विवाद तक दोनों ने सब कुछ देखा है. गंभीर अब टीम इंडिया के हेड कोच हैं और वो बुरे दौर से गुजर रहे हैं. गंभीर को हाल में टेस्ट मैचों में खराब नतीजों के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पिछले आठ टेस्ट मैचों में से छह मैच गंवाए, जिसका परिणाम ये निकला कि टीम इंडिया पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप के फाइनल में पहुंचने से चूक गई.
दिल्ली में रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान जब गौतम गंभीर ने मुझसे झगड़ा किया था तो सभी ने गौतम गंभीर के मुंह से निकली हर बात सुनी थी.चाहे वह सौरव गांगुली के बारे में बुरा बोल रहे हो या मेरे परिवार के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया हो, उन्हें कुछ लोगों ने बचाया हुआ था.मैं इसी पीआर की बात कर रहा हूं.खिलाड़ियों को चुनने और उन्हें प्लेइंग इलेवन में चुनने की प्रक्रिया ठीक से नहीं हो रही है.हर्षित राणा के लिए आकाश दीप को बाहर कर दिया गया.अगर आपको लगता है कि हर्षित इतने अच्छे हैं तो आपने उन्हें बाकी की सीरीज के लिए क्यों नहीं रखा?
गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया को पहले घर में न्यूजीलैंड के हाथों तीन मैचों की सीरीज 03 से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी हार का सामना करना पड़ा.