'पाकिस्तान से ICC इवेंट में खेलना भी बंद करो', गौतम गंभीर ने पहलगाम हमले के बाद कह दी खरी-खरी बात

'पाकिस्तान से ICC इवेंट में खेलना भी बंद करो', गौतम गंभीर ने पहलगाम हमले के बाद कह दी खरी-खरी बात
India Head Coach Gautam Gambhir

Story Highlights:

भारत और पाकिस्तान हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में आपस में खेले हैं.

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हमला हुआ था.

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं.

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट से जुड़े संबंधों को पूरी तरह रोकने की बात कही है. उनका कहना है एशिया कप और आईसीसी इवेंट में भी भारत-पाकिस्तान मैच नहीं होना चाहिए. गौतम गंभीर का यह बयान पहलगाम में आतंकी हमले के बाद आया है. इस हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते काफी तनावपूर्व हो चुके हैं. दोनों देश अब युद्ध की कगार पर हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. हालांकि एशिया कप और आईसीसी इवेंट में दोनों के मुकाबले होते हैं. हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में भी दोनों आमने-सामने हुए थे.