Ambani Wedding : अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के लिए मुंबई में क्रिकेटर्स का जमावड़ा नजर आया. 12 जुलाई को अनंत और राधिका सात फेरे लेंगे तो इस जश्न के मौके पर शादी में टीम इंडिया के नए हेड कोच बने गौतम गंभीर, भारत के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल सहित तमाम क्रिकेट हस्तियां एक छत के नीचे नजर आईं. सभी खिलाड़ी अपने परिवार के साथ नजर आए और उनके लुक व डांस का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
गंभीर को मिली नई जिम्मेदारी
वहीं शादी में मुकेश अंबानी, आकाश अंबानी, श्लोका मेहता, ईशा अंबानी, अनंत अंबानी और नीता अंबानी की तस्वीरें भी सामने आई. जबकि पूरा परिवार मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में नजर आया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अनंत और राधिका के रिसेप्शन में एआर रहमान, मोहित चौहान, जोनिता गांधी, और उदित नारायण भी समां बांधते नजर आने वाले हैं. जबकि गौतम गंभीर की बात करें तो उन्हें हाल ही में टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाया गया है. जिसके चलते वह अपना काम श्रीलंका दौरे से संभालते नजर आएंगे. भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 26 जुलाई से होगा.
ये भी पढ़ें :-