गौतम गंभीर पर भारतीय क्रिकेटर ने लगाया विस्फोटक आरोप, कहा- गौती ने मां-बहन की गाली दी, मैच के बाद मारने की धमकी

गौतम गंभीर पर भारतीय क्रिकेटर ने लगाया विस्फोटक आरोप, कहा- गौती ने मां-बहन की गाली दी, मैच के बाद मारने की धमकी
टीम इंडिया के साथ गौतम गंभीर

Story Highlights:

Gautam Gambhir : टीम इंडिया के हेड कोच गंभीर पर बड़े आरोप

Gautam Gambhir : मनोज तिवारी ने किया विस्फोटक खुलासा

Gautam Gambhir : गौतम गंभीर पर फिर भड़के मनोज तिवारी

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने भारत के हेड कोच गौतम गंभीर पर फिर से मां-बहन के गाली देने और हाथापाई होने जैसे बड़े आरोप लगाए हैं. मनोज तिवारी ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में गौतम गंभीर के साथ रिश्ते पर खुलकर बातचीत की और बताया कि कैसे रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान उन्होंने बीच मैदान में मारने की धमकी भी दी थी. 


मनोज तिवारी ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में कहा, 

साल 2013 में जब मैं केकेआर की टीम से खेल रहा था. उस दौरान मेरी गौतम गंभीर से लड़ाई हुई थी तो वह पहले से ही मेरे से काफी भड़के हुए थे. रणजी ट्रॉफी 2015 के दौरान जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो स्लिप में खड़े गौतम गंभीर ने पीछे से मां-बहन की गाली देना शुरू कर दिया. इसके बाद उन्होंने मुझे मारने की धमकी देते हुए कहा कि तू मैच के बाद शाम को मिल, फिर तुझे बताता हूं. इस पर मैंने कहा शाम को क्यों अभी मार लो. आओ हो जाए. इसके बाद अंपायर ने आकर बीच बचाव किया. 


बता दें कि हाल ही में मनोज तिवारी ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को दोगला भी कहा था. इसके बाद मनोज ने फिर सफाई भी दी. मनोज तिवारी ने भारत के लिए साल 2008 में डेब्यू किया और साल 2015 में अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला. तिवारी ने 12 वनडे मैच में 287 रन बनाए और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 15 रन दर्ज हैं. 

ये भी पढ़ें :-