बीसीसीआई ने जून में इंग्लैंड में होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में बड़ा बदलाव किया. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने सपोर्ट स्टाफ के चार मेंबर को उनके पद से हटा दिया.जिसमें
सहायक कोच अभिषेक नायर भी थे.जिन्हें उनकी नियुक्ति के 8 महीने बाद ही बोर्ड से हटा दिया. माना जाता है कि उन्हें हेड कोच गौतम गंभीर की सिफारिश पर लाया गया था.
गंभीर और नायर दोनों ने आईपीएल 2024 के विजयी अभियान में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए एक साथ काम किया था. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार गंभीर भारतीय टीम के सहायक कोच के रूप में अभिषेक नायर के प्रदर्शन से खुश नहीं थे. सोर्स का कहना है कि बीसीसीआई ने जब नायर का कॉन्ट्रेक्ट समय से पहले समाप्त किया, तब गंभीर ने सवाल तक नहीं उठाए.
रिपोर्ट के अनुसार अभिषेक नायर टीम इंडिया के सीनियर मेंबर्स केसाथ मजबूत बॉन्डिंग नहीं बना पाए थे. यह हैरान करने वाला इसीलिए भी है कि क्योंकि नायर की भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से नजदीकी है.उन्होंने केएल राहुल के करियर को फिर से संवारने में भी मदद की थी. सोर्स का कहना है-
बोर्ड अधिकारियों ने सीनियर क्रिकेटरों से फीडबैक लिया और कुछ लोग ड्रेसिंग रूम में नायर की भूमिका से खुश नहीं थे.कुछ दिन पहले ही उन्हें उनके कॉन्ट्रेक्ट के रिन्यू ना होने के बारे में बता दिया गया था.
इस मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आईपीएल 2024 में नायर ने गंभीर के साथ मिलकर केकेआर के लिए जो जादू किया था, किसी कारण से वह टीम इंयिा के लिए वर्किंग रिलेशनशिप में नहीं बदल पाया था.अभिषेक नायर के अलावा फील्डिंग कोच टी दिलीप, स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई और एक मसाजर को भी बीसीसीआई ने बर्खास्त कर दिया है.