रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बिजी हैं. दोनों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज बेंगलुरु में 16 अक्टूबर से शुरू हुई थी, जो नवंबर के पहले सप्ताह तक चलेगी. दोनों के बीच दूसरा टेस्ट 24 से 28 अक्टूबर के बीच पुणे में और सीरीज का आखिरी टेस्ट एक से पांच नवंबर के बीच वानखेड़े में खेला जाएगा.
10 से 12 दिन का आराम काफी
हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम के वर्कलोड पर बड़ा बयान है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने वर्कलोड पर बात करते हुए कहा कि 10 से 12 दिन का आराम भी काफी है. गंभीर ने कहा-
एक बार यह सीरीज खत्म हो जाए, तो हमारे पास 10-12 दिन का आराम होगा और यह काफी अच्छा आराम है. बेशक हम इस खेल के बाद इसका मूल्यांकन करेंगे.
गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले तेज गेंदबाजों को लेकर भी बड़ी बात कही. उनका कहना है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में तेज गेंदबाजों को फ्रेश रखना अहम है. गंभीर ने कहा-
तेज गेंदबाजों को तरोताजा रखना अहम है.
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय तेज गेंदबाजों का दबदबा रहता है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जोड़ी ने 2018-2019 में भारत को ऑस्ट्रेलिया में मेडन सीरीज जीत दिलाई थी. बुमराह ने चार टेस्ट में 21 विकेट लिए थे. जबकि शमी ने 16 विकेट लिए थे. बुमराह इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. जबकि शमी चोट के बाद टीम में वापसी की तैयारी कर रहे हैं.